Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस में सीटों पर सहमति बन गई है. जल्द ही दोनों ही पार्टी गठबंधन को लेकर आधिकारिक ऐलान करेगी. इस बीच AAP ने बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाए हैं.

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन की मीटिंग चल रही थी, खबरें ये आने लगी कि कौन सी पार्टी किस राज्य में कितनी सीटें लड़ेगी. तभी ईडी (केंद्रीय जांच एजेंसी) का सातवां नोटिस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आता है. हमें विश्वस्त लोगों से ये जानकारी मिली है कि ईडी ही नहीं सीबीआई भी केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली है. आज शाम तक केजरीवाल को ये नोटिस आ जाएगा.

सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''आने वाले 2 से 3 दिन के अंदर दिल्ली के सीएम गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. ईडी का मामला तो कोर्ट में फंस गया है, तो सीबीआई को कहा कि इन्हें गिरफ्तार कर लो. आप जैसे ही कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' 

सत्यपाल मलिक केस का जिक्र

AAP नेता ने कहा, ''बीजेपी के अंदर घबराहट ज्यादा है. 400 पार जाने वाला आदमी अपने एक्स गवर्नर (सत्यपाल मलिक) के घर ईडी नहीं भेजा करता. जो आदमी हार रहा होता है ये उसके लक्षण होते हैं. आप केजरीवाल जी को गिरफ्तार करना चाहें तो कर लें, लेकिन ये गठबंधन होने जा रहा है यह रुकने वाला नहीं है.''

उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो देश की छोटी पार्टियों को अपना हित त्याग के गठबंधन करना होगा.

लड़ते रहेंगे- आतिशी

वहीं राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि इस बार आपका (BJP) पाला केजरीवाल से पड़ा है. हम आपसे नहीं डरते हैं. इन्होंने पार्टी को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

आतिशी ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को ये समझ में आ गया है कि ये ईडी के माध्यम से गिरफ्तार नहीं कर सकती है. इसलिए इन्होंने ने सीबीआई को पीछे लगा दिया है. इन्होंने 41 ए के तहत गिरफ्तार का प्लान बनाया है. अगर एक बार इन्होंने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया, तो ईडी भी इन्हें गिरफ्तार कर लेगी. हम देश के संविधान के लिए लड़ते आए हैं, लड़ते रहेंगे. 

Hit And Run Case Delhi: द्वारका हिट एंड रन मामले में 69 साल के अरुण की मौत, आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर