Somnath Bharti Big Allegation On BJP: दिल्ली की सभी सीटों पर जारी मतदान के बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, "बीजेपी के पोलिंग एजेंट अपने उम्मीदवारों से जुड़े पेम्पलेट पोलिंग बूथ के भीतर ले जा रहे हैं."

Continues below advertisement

सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली लोकसभा सीट के एक बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का प्रचार साम्रगी मिलने पर मतदान अधिकारी से सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि सुबह से मतदान जारी है. यहां पर, ये क्या हो रहा है? इंसानियत से बड़ा कुछ है या नहीं! मुझे तो यह आश्चर्य हो रहा है कि हर पोलिंग एजेंट के पास प्रचार सामग्री है. आप लोग यहां पर क्या कर रहे हैं?

प्रचार सामग्री लाने की इजाजत किसने दी?

सोमनाथ भारती ने चुनाव अधिकारियों से कहा ​कि मतदान केंद्र के अंदर उम्मीदवारों के पर्चे ले जाने की इजाजत किसने दी है. वो भी बिना किसी डर के और बेशर्मी से, उसे प्रदर्शित भी किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया क एसी-43 के बूथ नंबर 134, 135, 137 और 138 के अंदर बीजेपी प्रचार सामग्री का एक वीडियो भी एक्स पोस्ट पर सभी से साझा किया है.

निरीक्षण के दौरान मामला आया सामने

यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब सोमनाथ भारती नई दिल्ली सीट के एसी-43 पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है या नहीं, का निरीक्षण करने पहुंचे थे. बता दें कि शनिवार सुबह से ही दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. नई दिल्ली सीट पर सोमनाथ भारती के खिलाफ बीजेपी की बांसुरी स्वराज चुनाव लड़ रही हैं. 

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में वोटिंग का पहला आंकड़ा, मनोज तिवारी-कन्हैया कुमार की सीट पर कितना मतदान?