Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति विवादों के घेरे में है. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी इसके सबसे बेस्ट पॉलिसी बता रही है तो वहीं बीजेपी इस में घोटालों का आरोप लगा रही है. इस बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिा ने दावा कर दिया कि बीजेपी की ओर से उन्हें पार्टी में शामिल होने का मैसेज आया है. आप लगातार आरोप लगा रही है कि बीजेपी राज्यों में सरकारें गिराने की कोशिश कर रही है. इसी मुद्दे पर बुधवार को आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा है कि  आज दोपहर 3 बजे विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल CBI दफ़्तर जाएगा और एक देशव्यापी जांच की मांग करेगा कि कैसे 6300 करोड़ रुपए बीजेपी ने देश भर में अलग अलग राज्यों की सरकारों को गिराने में खर्च किया. 


उन्होंने कहा-  आम आदमी पार्टी के विधायक आज CBI डायरेक्टर से मिलकर ऑपेरशन लोटस की देशव्यापी जांच की मांग करेंगे. हमने कई बार समय मांगा नहीं मिला हमें कहा कि मेल कीजिये उसका जवाब नहीं आया. आज दोपहर तक अगर समय नहीं मिला तो हम वहां जाएंगे. 10 विधायकों का प्रतिनिधिमण्डल CBI निदेशक से मिलने जाएंगे


पूरे देश में हो जांच- आतिशी
बीजेपी से LG से जांच की मांग के सवाल पर आतिशी ने कहा कि हम तो कह रहे हैं दिल्ली में नहीं पूरे देश की देशव्यापी जांच होनी चाहिए.महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, MP इन सब राज्यों के लिए देशव्यापी जांच होनी चाहिए. ये जांच एक राज्य के LG द्वारा नहीं होनी चाहिए बल्कि देशव्यापी होनी चहिए. ED द्वारा इन पैसों की जांच होनी चाहिए.


आतिशी ने कहा- आज पूरा देश अगस्त के महीने आज़ादी 75वी सालगिरह मना रहा है. हम 75 साल में गर्व कर रहे हैं हमारे देश में लोकतंत्र क़ायम है. लेकिन भारत के लोकतंत्र को रूलिंग पार्टी बीजेपी से खतरा हो रहा है. बीजेपी जब किसी राज्य में चुनाव हार जाती है किसी और पार्टी की सरकार बन जाती है तो वहां बीजेपी का ऑपेरशन शुरू हो जाता है. उन्होंने कहा कि पहले तो केंद्र की सभी जांच एजेंसियों इस्तेमाल किया जाता है. जो राज्य में सरकार हैं वहां के नेताओं पर CBI, ED के छापे मारे जाते हैं और ये संदेश भेजा जाता है कि तुम्हारे खिलाफ सभी जांच बंद कर देंगे. अगर आप बीजेपी की सरकार बना दो तो कहते हैं कि हम तुम्हें करोड़ो रूपये देंगे


आतिशी ने दावा किया- ये फॉर्मूला पहली बार नहीं हुआ है अलग अलग कई राज्यों में प्रयोग किया. बीजेपी ने MP, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक सरकार गिराई. बीजेपी में दिल्ली में भी यही ऑपेरशन लोटस फार्मूला अपनाने की कोशिश कर रही है. पहले डिप्टी सीएम को ऑफर दिया जाता है फिर विधायकों 20-20 करोड़ का आफर दिया जाता


आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अबतक 277 विधायक ऑपेरशन लोटस खरीद चुकी है 277+40 दिल्ली के विधायकों की कैलकुलेट करें 6300 करोड़ का खर्चा किया है. 


AAP के 'ऑपरेशन लोटस' के आरोप पर जांच की मांग, दिल्ली के सात सांसदों ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी


Ghaziabad: गाजियाबाद में पशुपति अखाड़ा के महंत को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच