Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा परिसर में आम आदमी पार्टी के विधायकों को एंट्री पर रोक लगा दी गई है. शुक्रवार (28 फरवरी) तक सदन से आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को सस्पेंड किया गया था, लेकिन परिसर में भी विधायकों की एंट्री पर अब रोक लगा दी गई है. इस पर 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
संजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर ट्वीट कर कहा, "भारतीय संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ है जब दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने से रोका जा रहा है. दिल्ली एक शुरुआत है. अब ये पूरे देश में होगा."
सारे विपक्ष को संसद के परिसर से भी बाहर किया जाएगा- संजय सिंहउन्होंने आगे कहा, "सारे विपक्ष को विधानसभाओं और संसद के परिसर से भी बाहर किया जाएगा. मैं हैरान हूं भारतीय संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ है, जब दिल्ली के AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने से रोका जा रहा है."
विपक्ष की नेता आतिशी ने क्या कहा?वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी ने कहा, "पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि आप विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में जाने से रोक दिया गया है. वे कह रहे हैं कि उनके पास स्पीकर से आप विधायकों को गेट पर रोकने के आदेश हैं. देश के पूरे संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी चुने हुए विधायक को विधानसभा के परिसर में जाने से रोका गया हो.
बता दें सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे. इस वजह से स्पीकर ने वहां मौजूद सभी 21 विधायकों को तीन दिन यानी 28 फरवरी तक के लिए निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बताया 'चुनावी हिंदू', बताया किसलिए महाकुंभ नहीं गए