Delhi Children Aadhaar Card: भारत (India) सरकार के नियमों के अनुसार अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है. बच्चों को अकसर कई जगहों पर नियमों के अंतर्गत आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है. दिल्ली (Delhi) में तो हर स्कूल (School) में नामांकन (Admission) के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) जमा करना होता है. ऐसे में माता-पिता के लिए ये जानना काफी जरुरी है कि बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं. इसके हम आज आपको बच्चों के आधार कार्ड बनावाने के बारे में बताएंगे. 

जरुरी कागजात-बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र (नहीं होने पर अस्पताल से छुट्टी पर्ची)-माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड-आधार सेवा केंद्र पर बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन के दौरान बच्चे के साथ जिसका आधार दिया गया है उसका जाना जरुरी है (अगर पिता का दिया है तो पिता का बच्चे के साथ बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन होगा)

नोट- बच्चे का पांच सात तक बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन नहीं होता है. पांच साल के बाद बच्चे का बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन कराना होता है. इसके अलावा उन्हें 15 साल का होने पर भी बायोमेट्रिक अपडेट कराना होता है.

कैसे करें आवेदन-नजदीक के आधार केंद्र पर जाएं-बच्चों के आधार कार्ड का फार्म लें-फार्म को भरने के बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ माता या पिता के आधार कार्ड की कांपी साथ लगा दें-फार्म भरते समय माता या पिता के आधार नंबर की जानकारी और मोबाइल नंबर जरुर भरें और फार्म जमा कर दें-अब बच्चे की सत्यापन प्रक्रिया होगी-सत्यापन के दौरान पांच साल से कम उम्र के बच्चे की केवल फोटो ली जाएगी-पांच साल से ज्यादा उम्र होने पर फोटो के साथ आईरिस स्कैन और उंगलियों के निशान भी लिए जाएंगे-सत्यापन होने के बाद आपको फार्म जमा करने की पर्ची दी जाएगी-इसके बाद 60 दिनों के अंदर बच्चों का आधार कार्ड बन जाएगा

ऑनलाइन प्रक्रिया-UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं-फार्म में मांगी गई सभी जानकारी दें-उसमें माता या पिता का मोबाइल नंबर, आधार नंबर और मेल आवश्य भरें-उसके बाद डेमोग्राफिक जानकारी दें-इसके बाद फिक्स अपॉइंटमेंट टैब पर जाकर रजिस्ट्रेशन की तारीख निश्चित करें-उसमें अपने पास के आधार केंद्र का चयन करें-चयन किए गए केंद्र पर जाएं-जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति जमा करें-सत्यापन प्रक्रिया पूरी होगी-उसके बाद 60 दिनों में बच्चे का आधार कार्ड बना जाएगा

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी के दफ्तर में लगे एसी में हुआ शॉर्ट सर्किट, लगी आग

Maharashtra Budget Session: 22 सेकेंड में भाषण खत्म कर महाराष्ट्र विधानसभा से चले गए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, जानें क्या है पूरा मामला?