राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में बुधवार (17 सितंबर) को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ. इस मौके पर 17 नई योजनाओं की शुरुआत की गई.  मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले 15 दिनों में कुल 75 योजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी. 

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री अमित शाह का मंच से अभिनंदन करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी ने इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद करते हुए कहा कि वो सत्ता को सेवा का माध्यम मानते हैं. यही कारण है कि उनका हर जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाता है.

सीएम ने कहा कि दिल्ली अब तेजी से “विकसित दिल्ली” की ओर बढ़ रही है. केंद्र सरकार से बिना किसी भेदभाव और राजनीति के मिला सहयोग राजधानी को नई दिशा दे रहा है.

Continues below advertisement

  • स्वच्छता और ऊर्जा: नरेला-बवाना में 3000 टन प्रतिदिन क्षमता वाला नया वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट शुरू किया गया. ओखला प्लांट की क्षमता भी 1950 से बढ़ाकर 2950 टन प्रतिदिन कर दी गई.  इससे बिजली उत्पादन और कचरा प्रबंधन दोनों में मदद मिलेगी.
  • स्वास्थ्य सेवाएं: पांच नए अस्पताल ब्लॉक्स और 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित किए गए. महिलाओं और बच्चों के लिए “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” शुरू किया गया. साथ ही 150 नई डायलिसिस मशीनें भी उपलब्ध कराई गईं.
  • शिक्षा और बच्चों के लिए मदद: 10 नए रिसोर्स सेंटर्स खोले गए, जहां 12,500 विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों को थेरेपी और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
  • सामाजिक कल्याण: वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावित्रीबाई फुले होम, दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए अटल दृष्टि होम और दिव्यांगजनों के लिए अटल आशा होम की शुरुआत की गई. 6,000 रुपये मासिक सहायता और वृद्धावस्था पेंशन में 50,000 नए लाभार्थी जोड़े गए.
  • सुरक्षा और तकनीक: छात्रों द्वारा बनाए गए 75 एआई ड्रोन महिला पुलिस प्रशिक्षण के लिए सौंपे गए. साथ ही दिल्ली फ़ायर सर्विस को 24 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल्स मिले.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) को पिछले कई वर्षों से बीजेपी “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाती रही है. इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, वृक्षारोपण और नई योजनाओं का लोकार्पण किया जाता है. इस बार दिल्ली सरकार ने भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया है.