Delhi Train Late News: दिल्ली एनसीआर में रविवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा घना कोहरे का कहर जारी है. शीतलहर और कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट हैं. ये ट्रेनें एक घंटे से सात घंटे तक की लेट ये चल रही है. उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी कमोवेश यही हाल है. कोहरे और भीषण ठंड की वजह से सड़कों पर लोगों की आवाजाही बहुत कम है. दिल्ली में फॉग की वजह से एक तरह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक है. यही वजह है कि दिल्ली आने वाली ट्रेनें 1 से सात घंटे की देरी से चल रही हैं. 


उत्तर रेलवे जनसंपर्क विभाग के मुताबिक कोहरे की वजह से 22 ट्रेनें लेट से चल रही हैं. उत्तर रेलवे ने लेट से आने वाली जिन ट्रेनों की सूची जारी की है, उनमें 22 ट्रेनों के नाम शामिल हैं, जो लेट चल रही हैं. ट्रेन लेट होने से पैसेंजर्स को ठंड के साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 14 जनवरी 2024 को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से घंटों लेट से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें: 



देर से दिल्ली आने वाली ट्रेनों की सूची:


1. 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
2. 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस
3. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
4. 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस
5. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
6. 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
7. 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस
8. 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
9. 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा
10. 14207 प्रतापगढ-दिल्लीजंन
11. 12415 इंदौर-नई दिल्ली
12. 12779 वास्को-निज़ामुद्दीन
13. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली
14. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली
15. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस
16. 12138 फिरोजपुर-मुम्बई एक्सप्रेस
17. 12904 अमृतसर-मुंबई मेल
18. 12458 बिकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
19. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
20. 12414 जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस
21. 15658 कामाख्या-दिल्ली जंक्शन बथामपुत्र एक्सप्रेस
22. 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस


नॉर्थ रेलवे की ओर से जानी सूचना के मुताबिक सीजन की सबसे ज्यादा घने कोहरे की वजह से ट्रेनें एक से सात घंटे तक की देरी से चल रही हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे की वजह से विजिबिलिटी न के बराबर है. भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक ठंड का कहर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.


Delhi Crime: Delhi में गर्भवती युवती की ब्लेड से गला रेतकर हत्या के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार, पीड़िता की हालत गंभीर