Darbhanga Election Result 2025: बिहार चुनाव में दरभंगा जिले की सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. दरभंगा की सभी 10 विधानसभा सीटों कुशेश्वर स्थान, गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा, दरभंगा ग्रामीण, हयाघाट, बहादुरपुर, जाले और केवटी पर एनडीए का दबदबा रहा. यहां महागठबंधन अपनी ताकत नहीं दिखा पाया. आइए जानते हैं कि दरभंगा की सभी विधानसभा सीटों पर क्या नतीजा रहा?
कुशेश्वरस्थान का क्या रहा हाल?
कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर मुकाबला एकतरफा रहा. यहां एनडीए की तरफ से चुनावी मैदान में उतरे जेडीयू कैंडिडेट अतिरेक कुमार ने 36441 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 85685 वोट हासिल हुए. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी गणेश भारती को मात दी. गणेश भारती को 49244 वोट हासिल हुए. तीसरे पायदान पर जन सुराज पार्टी के शत्रुधन पासवान रहे. उन्हें सिर्फ 6488 वोट ही मिले.
गौरा बौराम सीट पर खिला कमल
दरभंगा जिले की गौरा बौराम विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुजीत कुमार ने बाजी मारी. उन्हें 77682 वोट मिले और उन्होंने आरजेडी के अफजल अली खान को 5669 वोटों से मात दी. अफजल अली खान को 72013 वोट मिले. तीसरे पायदान पर निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर चौधरी रहे, जो सिर्फ 6549 वोट हासिल कर सके.
बेनीपुर में जेडीयू का जलवा
बेनीपुर में जदयू के बिनय कुमार चौधरी ने अपना जलवा दिखाया. उन्हें कुल 84207 वोट मिले और उन्होंने 13603 वोटों से कांग्रेस के मिथिलेश कुमार चौधरी को मात दी. मिथिलेश कुमार चौधरी को 70604 वोट ही मिल सके.
अलीनगर में मैथिली ने मारी बाजी
अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मैथिली ठाकुर जीत दर्ज करके बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक बनीं. उन्हें कुल 84915 वोट मिले. उन्होंने 11730 वोटों से आरजेडी के बिनोद मिश्रा को मात दी. बिनोद को 73185 वोट मिले. तीसरे पायदान पर निर्दलीय प्रत्याशी सैफुद्दीन अहमद रहे. उन्हें 2803 वोट मिले.
दरभंगा में किसने दिखाया दम?
दरभंगा विधानसभा सीट पर बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवार संजय सरावगी ने शानदार जीत दर्ज की. उन्हें कुल 97453 वोट मिले. उन्होंने VIP उम्मीदवार उमेश सहनी को 24593 मतों से शिकस्त दी. उमेश सहनी को कुल 72860 वोट मिले. दरभंगा सदर की खासियत यह रही कि मतगणना शुरू होते ही सरावगी ने बढ़त हासिल कर ली. हर राउंड के साथ यह फासला बढ़ता गया.
दरभंगा ग्रामीण में जेडीयू को मिली जीत
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के राजेश कुमार मंडल ने जीत दर्ज की. राजेश कुमार मंडल को कुल 80624 वोट मिले. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के ललित कुमार यादव को 18392 वोटों से हराया. ललित कुमार यादव को 62232 वोट मिले.
हयाघाट में किसने मारी बाजी?
हयाघाट विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राम चंद्र प्रसाद ने 11839 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 77222 वोट मिले. उन्होंने माकपा (एम) के श्याम भारती को हराया, जिन्हें 65383 वोट मिले.
बहादुरपुर में जेडीयू को मिली जीत
बहादुरपुर विधानसभा सीट पर जनता दल यूनाइटेड के मदन सहनी ने जीत दर्ज की. 96300 वोट हासिल करने वाले मदन सहनी ने आरजेडी के भोला यादव को 12011 वोटों से हराया. भोला यादव को 84289 वोट मिले.
जाले में किसे मिली जीत?
जाले विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के जिबेश कुमार ने अपना जादू दिखाया. उन्हें 100496 वोट मिले और 21862 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के ऋषि मिश्रा को हराया. ऋषि मिश्रा ने 78434 वोट हासिल किए.
केवटी सीट किसके नाम?
केवटी से बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने जीत दर्ज की है. मुरारी मोहन झा को 89123 वोट मिले. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के फराज फातमी को 7305 वोटों से हराया. फराज फातमी को 81818 वोट हासिल हुए.
यह भी पढ़ें: Bihar Election Result 2025: चुनाव जीतने के कितने दिन बाद शपथ ग्रहण कराना जरूरी, क्या होता है पूरा प्रोसेस?