प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के संत की अगुवाई में पिछले दिनों दुनिया के साठ देशों के एक लाख लोगों ने सामूहिक तौर पर हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ कर वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया था. अब  आयोजन की अगुवाई करने वाले प्रयागराज के संत स्वामी आनंद गिरि सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ को और बड़े पैमाने पर आयोजित करने की तैयारी में हैं.

स्वामी आनंद गिरि का दावा है कि पिछले आयोजन में साठ देशों के लोग शामिल हुए थे, लेकिन अगले आयोजन में दो सौ देशों के हनुमान भक्तों को शामिल किया जाएगा. सबसे ज़्यादा फोकस भारत की ग्रामीण आबादी पर होगा.

नवंबर महीने में हनुमान जयंती पर प्रस्तावित अगले आयोजन में इक्यावन लाख लोगों से ऑनलाइन पाठ कराने की कोशिश की जाएगी.

स्वामी आनंद गिरि के मुताबिक़ अगले आयोजन को लेकर अभी से योजना तैयार करने का काम शुरू हो गया है. अगले आयोजन में भी कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की जाएगी. कोरोना के अलावा दुनिया में अमन चैन कायम रहने और कहीं भी युद्ध की स्थिति न होने की भी प्रार्थना विशेष तौर पर की जाएगी.

गौरतलब है कि पंद्रह अगस्त को अमेरिका के  कैलफोर्निया की संस्था सिलिकॉन आंध्रा और संगम नगरी प्रयागराज के संत व गंगा सेना के संयोजक स्वामी आनंद गिरि ने सामूहिक तौर पर किया था. एक लाख लोगों की ऑनलाइन मौजूदगी के चलते इस अनूठे आयोजन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी जगह मिली थी. गिनीज बुक ने इस वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया था.

यह भी पढें:

जम्मू-कश्मीर से 10 हजार सुरक्षाबलों की जल्द होगी वापसी, केंद्र सरकार का आदेश