Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में मंगलवार को शहर के बीच चौक पर जमकर हंगामा हुआ है. एक युवक सड़क से 20 फीट ऊंचे स्काई वॉक (Skywalk) पर चढ़कर कूदने की धमकी दे रहा था. इसे देखकर स्काई वॉक के पास भीड़ जुट गई. देखते ही देखते क्षेत्र के विधायक और पुलिस (Police) की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक को स्काई वॉक से उतरने की कोशिश जारी थी लेकिन युवक स्काई वॉक से कूद गया. हालांकि युवक को नीचे मौजूद रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने कंबल में कैच कर लिया, इससे युवक को मामूली चोट आई है.

क्यों कूदा युवकदरअसल, सुबह 10 बजे से 11 बजे के आसपास एक युवक घड़ी चौक पर निर्माणधीन स्काई वॉक में चढ़ गया और जमकर हंगामा करने लगा. युवक ने मेकाहारा अस्पताल पर आरोप लगाया है कि अस्पताल में इलाज नहीं होने के कारण परेशान है, इसलिए जान देना चाहता है. विधायक कुलदीप जुनेजा मौके पर पहुंचे थे वो लगातार युवक को समझने की कोशिश कर रहे थे. जब रेस्क्यू टीम स्काई वॉक पर बचाने के लिए चढ़ गई तो युवक स्काई वॉक के मुहाने पर पैर के सहारा उल्टा लटका गया. जब रेस्क्यू टीम करीब आई तो युवक कूद गए. लेकिन नीचे भी रक्यू टीम कंबल लेकर खड़ी थी. तो युवक की जान बच गई हुई. फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Delhi Metro: दिल्ली के नरेला तक मेट्रो लाइन के लिए डीडीए ने 130 करोड़ रुपये किए जारी, डीएमआरसी जल्द करेगा काम शुरू

मध्य प्रदेश का रहने वाला है युवकवहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ ने इस घटना के कई वीडियो बनाए हैं. जिसपर युवक का ड्रामा दिखाई पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि युवक नशे में धुत था इसलिए स्काई वॉक पर जान देने की धमकी दे रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक मध्य प्रदेश के सतना का है और युवक का नाम साकेत है. इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल आया था और मंगलवार के दौरान स्टॉफ से बहस होने की भी जानकारी मिल रही है.

ये भी पढ़ें-

Punjab News: क्या पंजाब में कांग्रेस को लगेगा एक और झटका? रवनीत बिट्टू और पीएम मोदी की मुलाकात से कयासों का दौर शुरू