(Source: ECI | ABP NEWS)
Video: वायरल होने के चक्कर में युवक की खतरनाक हरकत, भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बनाई रील
Viral Video: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक युवक ने भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी. देखें वायरल वीडियो.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बेहद खतरनाक हरकत कर डाली. युवक जंगल के इलाके में गया और वहां उसने एक भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाते हुए वीडियो बनाया. यह वीडियो उसने रील के रूप में सोशल मीडिया पर डाला, जो तेजी से वायरल हो गया.
लोगों ने युवक की आलोचना की
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बिना किसी डर के भालू के पास बैठा है और उसे बोतल से कोल्ड ड्रिंक पिला रहा है. भालू भी बिना विरोध किए युवक से कोल्ड ड्रिंक लेता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि यह नजारा देखने में भले ही लोगों को मनोरंजक लगा हो, लेकिन जानकारों के अनुसार यह बहुत खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना कदम है.
View this post on Instagram
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों में चर्चा शुरू हो गई. कुछ लोगों ने युवक की इस हरकत को स्टंट बताया तो कई लोगों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह जंगली जानवरों से खिलवाड़ है. इस तरह की गतिविधियां न केवल इंसान के लिए बल्कि जंगली जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती हैं.
विभाग ने शुरू कर दी जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग तुरंत हरकत में आया. विभाग ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि भालू स्वभाव से आक्रामक जानवर होता है और कभी भी इंसान पर हमला कर सकता है. इस तरह की गतिविधि से किसी की जान को खतरा हो सकता था.
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें. जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक माहौल में ही रहने दें. उन्हें खिलाना, छूना या उनके साथ वीडियो बनाना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह इंसानी सुरक्षा के लिए भी खतरा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























