छत्तीसगढ़ में घने कोहरे के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन हादसे के मामले सामने आते रहते हैं. मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod Accident) में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ है. घने कोहरे के चलते ट्रक और पिकअप वाहन की आपस में टक्कर हो गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि, इस टक्कर में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए. पिकअप से चालक को बाहर निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद ट्रक चालक फरारभीषण हादसा बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग पर घोटिया चौक पर आज सुबह हुआ है. कोहरा इतना घना था कि किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. तभी ट्रक और पिकअप वाहन की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को वही छोड़कर फरार हो गया. वही पिकअप वाहन चालक पिकअप में ही फस गया.

जेसीबी से बाहर निकाला ड्राइवरहादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. बालोद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी के जरिए पिकअप वाहन से चालक को बाहर निकाला गया. फिलहाल बालोद पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Jewar International Airport: पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेगें सीएम योगी, जानें पूरा कार्यक्रम

Bihar News: अब मुज़फ्फरपुर जंक्शन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, नई इमारत, वाई फाई, जानें- क्या क्या नई चीज़ें होंगी