Market News: देश में इस साल मानसून(Mansoon) के साथ महंगाई भी आई है. टमाटर (Tomato)के दाम से देशभर में हाहाकार मच गया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में पहली बारिश के बाद टमाटर(Tomato) के भाव डबल हो गए है. कुछ दिन पहले टमाटर 50 रुपए किलो में बिक रहे थे. लेकिन पिछले 2 दिन से टमाटर 100 रुपए किलो में बिक रहे है. इस अचानक बढ़े टमाटर के दाम के बाद बाजार (Market)में बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए है. गोभी की कीमत भी 80 रुपए हो गए है. आखिर ये महंगाई अचानक बढ़ कैसे गई और महंगाई से राहत कब मिलेगी? चलिए आज आपको बताते है.


अचानक डबल हो गया छत्तीसगढ़ में Tomato के भाव 
दरअसल सोमवार को रायपुर के सब्जी मंडी में टमाटर(Tomato) के दाम 40 से 50 रुपए किलो में बढ़ गए. ये कहानी सिर्फ राजधानी रायपुर(Raipur) की नहीं है. ये रायपुर से 200 किलोमीटर ओडिशा(Odisha) बॉर्डर में लगे जिले गरियाबंद(Gariyaband) के देवभाेग की भी है. सड़क किनारे लगने वाले बाजार में भी टमाटर 100 रुपए किलो में बिक रहे है. 30 किलों के कैरेट का दाम 2700 -2800 रुपए पड़ रहा है. यानी थोक भाव में टमाटर के दाम 80 से 85 रुपए है लेकिन चिल्हर में ये टमाटर 100 रुपए में बिक रहे है. 


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ल्ड बैंक से मांगा 2460 करोड़ रुपये का लोन, इस क्षेत्र में करेगी निवेश


टमाटर के साथ बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़े
रायपुर के छोटे बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है. टमाटर (Tomato)के साथ बिकने वाली सब्जियों के दाम भी अब बढ़ने लगे है. रायपुर(Raipur) में प्रति किलो के हिसाब से भिंडी 40, बैगन 50, गोभी 80,परवल 80 रुपए किलो में बिक रहे है. आम जनता अचानक बढ़ी महंगाई से परेशान है. क्योंकि कोई भी हरी सब्जी 40 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है. पहले लोग सब्जी आधा से एक किलो लेकर जाते थे. लेकिन महंगाई के कारण अब एक पाव ले रहे है. कुछ लोगों ने तो कहा कि अब टमाटर ही नहीं खा रहे है. इतना महंगा टमाटर नहीं खरीद सकते. 


टमाटर इतना महंगा क्यों हो गया?
सिर्फ छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) की बात करे तो राज्य के स्थानीय किसानों की फसल अभी बाजार(Market) में नहीं आई है. छोटे किसान तो टमाटर(Tomato) रिस्की फसल होने के कारण उगाते ही नहीं है. इस लिए छत्तीसगढ़ में टमाटर कर्नाटक(Karnataka) से आता है.लेकिन कर्नाटक में भारी बारिश(heavy rain) के कारण टमाटर की सप्लाई कमजोर हुई है. इस लिए टमाटर के भाव बढ़ गए है. इसके साथ दूसरे सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ गए है. सब्जी मंडी के जानकार बता रहे है कि बारिश के समय सब्जियों के दाम बढ़ते ही है. लेकिन इस बार जल्दी बढ़ गए है.


कब तक कम हो सकते है टमाटर के दाम?
रायपुर थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि बरसात में सब्जियां(vegetables) आम तौर पर महंगी हो ही जाती है. इस बार बरसात की शुरुआत में ही टमाटर बेतहसा महंगा हो गया है. छत्तीसगढ़ में टमाटर(Tomato) की आवक कर्नाटक (Bangalore) से आता है. वर्तमान में टमाटर थोक में 80 से 85 रुपए प्रति किलो पड़ रहे है और चिल्हर में 100 रुपए बिक रहा है. बरसात के कारण इसकी आवक कमजोर हुई है. संभावना ये जताई जा रही है इसमें और इजाफा हो सकता है. यानी कम से कम एक सप्ताह लोगों को महंगे टमाटर खरीदने पड़ेंगे. इसके बाद टमाटर(Tomato)के दाम गिरने शुरू हो जाएंगे और राज्य के स्थानीय किसानों की फसल भी बाजार में आने लगेगी.