Air Pollution In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक में सड़कों का जाल बिछाने के लिए युद्धस्तर पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन पर्यावरण नियमों की अनदेखी करते हुए बीच शहर में डामर प्लांट लगा दिया गया है. जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीणों सहित लोगों को वायु प्रदूषण का खतरा सताने लगा है. दरअसल, लुण्ड्रा ब्लॉक में लुण्ड्रा से धौरपुर तक बनने वाले कई किलोमीटर तक सड़कों का काम कराया जा रहा है, लेकिन बीच शहर में सड़कों को बनाने के लिए डामर प्लांट लगाया गया है. जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


जहरीले धुएं से सांस लेने में हो रही दिक्कत 


ग्रामीण बताते हैं कि सुबह 6 बजे से इस प्लांट की शुरुआत होती है, जो देर रात तक चलती है. जिसकी वजह से जहरीले धुएं से सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी ममता ने बताया कि डामर प्लांट से बहुत ज्यादा धुआं निकलता है, जिससे परेशानी होती है. अभी तो प्लांट शुरुआत हुई, धीरे धीरे बढ़ेगा तो सांस लेने में दिक्कत होगा. अगर प्लांट किनारे में नहीं लगता है तो लोग बीमारी का शिकार हो जाएंगे. वहीं अशोक लकड़ा ने बताया कि डामर प्लांट सुबह 6 बजे से शुरू हो जाता है, इससे बहुत परेशानी होता है.  इसे जंगल की ओर लगाना चाहिए था, लेकिन शहर के बीच में लगा दिया गया है.  


सरगुजा कलेक्टर ने दी ये बड़ी जानकारी


इस मामले पर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी मुझे भी लगी है, लेकिन जिस तरह से एयर पॉल्यूशन हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए.  इसकी जानकारी जिम्मेदार पर्यावरण विभाग को दी गई है, और मौके पर भेजकर जांच कर कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है. " इधर केंद्र सरकार एयर पॉल्यूशन को लेकर काफी सजग नजर आ रहा है.  इसके बावजूद सरगुजा जिले में एयर पॉल्यूशन को लेकर किसी भी तरह की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.  वहीं पर्यावरण विभाग इस मसले पर नदारद नजर आ रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: लोक सेवा आयोग के सचिव IAS सुधाकर खलको हटाए गए, शराब पीकर दफ्तर में हंगामा करने का है आरोप