Surguja News: सरगुजा जिले के लुंड्रा जनपद पंचायत (Lundra Janpad Panchayat) उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन बाबा (Virbhadra Singhdev) की संदेहास्पद मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम (Pritam Ram) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नाम एसडीएम को पत्र सौंपकर न्यायिक जांच (Judicial Inquiry) की मांग की है. बता दें कि 12 अगस्त की सुबह कोटा थानाक्षेत्र में रेलवे ट्रैक किनारे वीरभद्र सिंहदेव का शव मिला था. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था.

विधायक ने सीएम को लिखे पत्र में की न्यायिक जांच की मांग

धौरपुर राजपरिवार के सदस्य वीरभद्र सिंहदेव की मौत की खबर से सरगुजा में शोक की लहर दौड़ गई. संदिग्ध परिस्थितियों में वीरभद्र सिंहदेव का शव बरामद होने से अलग अलग कयास लगाए जाने लगे. वीरभद्र सिंहदेव के समर्थकों और लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को पत्र सौंपकर बिंदुवार न्यायिक जांच कराने की मांग की है. विधायक डॉ प्रीतम राम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वीरभद्र की मौत को संदेहास्पद बताया है. 

Chhattisgarh Class 9 To 12 Registration: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने क्लास 9 से 12 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, ये है नई लास्ट डेट

वीरभद्र सिंहदेव उर्फ सचिन बाबा की 11 अगस्त की देर रात दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन से गिरकर मौत हो गई थी. शव 12 अगस्त को बिलासपुर में बेलगहना स्थित रेलवे पटरी के पास मिला था. आशंका जताई जा रही थी कि गेट पर खड़े होने के दौरान पैर फिसलने से गिर गए होंगे और गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई होगी. अब संदेहास्पद मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. परिजनों ने बताया कि वीरभद्र सिंहदेव 11 अगस्त की रात 9:50 बजे ड्राइवर के साथ घर से रायपुर रेलवे स्टेशन को रवाना हुए थे.

लुंड्रा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष की संदेहास्पद मौत मामला

लुंड्रा ब्लॉक उपाध्यक्ष का दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस के एसी/एबी 1 बोगी में रिजर्वेशन अंबिकापुर के लिए था. बता दें कि वीरभद्र सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) के रिश्ते में भतीजे थे. धौरपुर राजपरिवार के सदस्य वीरभद्र ने लंबे समय से कांग्रेस संगठन में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी थी. वीरभद्र सिंह रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के आरोप से चर्चा में आ चुके थे. बृहस्पत सिंह ने वीरभद्र सिंहदेव पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. मामले में वीरभद्र सिंहदेव की गिरफ्तारी भी हुई थी. 

Manendragarh News: अस्पताल में नहीं थी लाइट, मोबाइल की रोशनी में हुआ घायल युवक का इलाज, स्थानीय विधायक को सहनी पड़ी जलालत