Surguja Lok Sabha Election 2024: चुनाव कोई भी हो आम लोगों के कान जिंदाबाद, मुर्दाबाद सुन-सुनकर पक से जाते है. चुनाव के दौरान ऐसी बहुत कम तस्वीर सामने आती है. जो आंखों को राहत दे सके और जब ऐसी तस्वीर सामने आती है तो ये स्वाभाविक है कि उसकी चर्चा हो.



ऐसी ही एक तस्वीर छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा चुनाव के भागदौड़ के बीच नजर आई. तस्वीर उस वक्त की है, जब कांग्रेस प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी का आमना सामना हुआ और बिना देर किए कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी कैंडिडेट का पैर छूकर आशीर्वाद ले लिया.





पैर छूकर लिया आशीर्वाद
सरगुजा लोकसभा सीट में लोकसभा चुनाव दिलचस्प हो गया है. यहां नामांकन जमा करने के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार शशि सिंह पहुंची, तो उनका सामना बीजेपी से उम्मीदवार चिंतामणि महाराज से हो गया. इसके बाद शशि सिंह ने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया और चिंतामणि ने जीत का आशीर्वाद दिया.


इसके बाद अब यह कहा जा रहा है कि अंबिकापुर विधानसभा में नामांकन जमा करते समय पिछले विधानसभा चुनाव में इसी तरह का आमना-सामना कांग्रेस उम्मीदवार टीएस सिंहदेव से बीजेपी उम्मीदवार राजेश अग्रवाल का हुआ था और अग्रवाल ने टीएस  सिंहदेव का पैर छू कर आशीर्वाद लिया था और अग्रवाल इसके बाद 94 वोट से जीत गए थे.

उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने कहा कि चिंतामणि महाराज मेरे प्रतिद्वंदी हैं लेकिन हमारे आदरणीय भी है. वो हमें मिल गए तो उनका आशीर्वाद लेना हमारा कर्तव्य है. उनका आशीर्वाद रहा, उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बहुत ही अच्छा लगा. मुझे पूरा विश्वास है हम इस लोकसभा को जीत रहे है.


ये भी पढ़ें: Kanhaiya Kumar News: चुनावी रैली के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे कन्हैया कुमार, कहा, 'अगर जल जंगल-जमीन बचानी है तो...'