Surajpur Crime News: सूरजपुर की लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ही दुकान से तीन बार चोरी की वारदात हो गयी, लेकिन पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है. पुलिस की कार्यशैली से आमजनों में रोष पैदा हो रहा है. लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस अगर चोरों को पकड़ने में देर करेगी तो लोगों का डरना स्वाभाविक है. कुछ ऐसा ही इन दिनों लटोरी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. बिश्रामपुर निवासी राहुल मित्तल की लटोरी में मां बनभौरी ट्रेडर्स नाम से लोहे की रॉड, सीमेंट, चूना की दुकान है. दुकान में 2021 से 2022 (17 जनवरी) तक तीन बार चोरी की वारदात हो गयी है.


पुलिस को अब तक नहीं मिला चोरों का सुराग


दुकान संचालक ने तीनों बार हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट लटोरी चौकी में दर्ज कराई है, लेकिन काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी अब तक पकड़ से दूर हैं. इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. मां बनभौरी ट्रेडर्स के संचालक राहुल मित्तल ने बताया कि दुकान में अब तक 3 बार चोरी की घटना हुई है. पहली बार 30 मार्च 2021 को चोरी हुई. उस दौरान चोर एलईडी टीवी, 8 बंडल बाइंडिंग तार, किल और पैसा रखने वाला काउंटर नगदी सहित उठा ले गए. 16 नवंबर 2021 को दूसरी बार चोरों ने लगभग 94 हजार रुपये के ऑटो पार्ट्स पर हाथ साफ कर दिया. तीसरी घटना 16 जनवरी 2022 की बीती रात को हुई. चोरों ने 47 बंडल 10MM का रॉड पार कर दिया. दुकान संचालक राहुल मित्तल के मुताबिक 1 लाख 88 हजार रुपये का रॉड चोरी हुआ है. उन्होंने बताया कि दिनभर दुकान खोलने के पश्चात रात को बंद कर वापस बिश्रामपुर लौट जाते हैं.


एक ही दुकान में तीन बार चोरी की घटना 


राहुल मित्तल के मुताबिक चोरों ने पहली बार दुकान का पीछे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया था. दूसरी घटना में छत की शीट तोड़कर और तीसरी बार दुकान के सामने रखा लोहे के रॉड का बंडल पार कर दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस से कार्रवाई के बारे में पूछने पर 'लगे हैं, ढूंढ रहे हैं, जांच कर रहे हैं, मिल जाएगा' जैसा रटा रटाया जवाब मिलता है. इस मामले में सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कहा, "ऐसी बात है तो एसएचओ से बात करता हूं. आरोपी नहीं पकड़ाए हैं, हो सकता है प्रयास अच्छे से नहीं हुआ हो. प्रयास अच्छे से करेंगे, चोरों को पकड़ेंगे." उन्होंने आगे बताया कि रात्रि गश्त होती है, मैं खुद गश्त चेक करने जाता हूं.


Uttarakhand Election 2022: 'घोषणापत्र' में किस सवाल पर 'बोल्ड' हो गए हरीश रावत? जानें उन्होंने क्या कहा


Manipur Election 2022: कांग्रेस ने डॉ. केएच रतनकुमार सिंह को मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया