Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) में हरा सोना कहे जाने वाले तेंदूपत्ता के संग्रहण में धांधली करने वाले पांच ठेकेदारों को सुकमा (Sukma) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन ठेकेदारों के द्वारा वन विभाग को चकमा देकर और ग्रामीण संग्रहणकर्ताओं को धोखा देकर अवैध रूप से लाखों रुपये का तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया. साथ ही वन विभाग को गुमराह कर ओड़िशा (Odisha) में खपाने का प्रयास किया गया.

एक आरोपी फरारदरअसल लाखों रुपये के गोलमाल की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने इसकी शिकायत कोंटा थाना में की. इसके बाद इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर खोजबीन की जा रही थी. ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में लगातार खोजबीन करने के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही हैं.

हरा सोना की खरीद में किया था फर्जीवाड़ासुकमा जिले के ASP गौरव मंडल  ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2022 में मई और जून माहीने में कोंटा और एर्राबोर तेंदूपत्ता के फड़ में दूसरे राज्यों से आए छह ठेकेदारों ने विभाग से तय मानक बोरा से ज्यादा तेंदूपत्ता ग्रामीणों से तुड़वाया. वहीं वन विभाग को बिना इसकी जानकारी दिए तेंदूपत्ता को अवैध परिवहन कर उड़ीसा लेकर गए और वहां लाखों रुपए तेंदूपत्ता को खपाने की कोशिश की. जब वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तब विभाग के अधिकारियों ने कोंटा थाना में इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

इन धाराओं में मामला दर्जइसके बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 379 और आईपीसी की धारा 34 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. एसपी ने विशेष पुलिस टीम गठित कर चारों राज्यों में आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद कुछ महीनों में आखिरकार सभी आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया गया. इन चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इधर आरोपी ठेकेदारों के फर्जीवाड़ा से वन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. साथ ही ग्रामीणों को धोखा देकर उनसे तेंदूपत्ता भी इन आरोपियों के द्वारा तुड़वाया गया है. फिलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:

Bastar News: DA और HRA की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर, अदालतों में लगा ताला

Raipur News: कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त हुए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश