Sukma News: सुकमा जिले में नक्सलियों का हेड क्वार्टर कहे जाने वाले पूवर्ती गांव में पुलिस कैंप खुलने के बाद लगातार जवान इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इन ऑपरेशन्स के दौरान जवानों को सफलता भी मिल रही है. इसी बीच शनिवार को सुकमा पुलिस को सूचना मिली कि कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की बुर्कालंका में एक मीटिंग चल रही है. इस सूचना पर तड़के सुबह डीआरजी के जवानों की टीम मौके पर पहुंची और नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. 


दोनों ओर से करीब एक से डेढ़ घंटे तक गोलीबारी चली. इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए. घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान डीआरजी के जवानों ने एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया है. हालांकि मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है, जिसकी शिनाख्ती में पुलिस की टीम जुटी हुई है. सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि पूवर्ती गांव में कैंप स्थापित करने के बाद यहां 1000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है, जिसमें सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान को शामिल हैं. 


नक्सलियों से हुई जवानों की मुठभेड़
एसपी किरण चव्हाण ने बतया किइन जवानों द्वारा लगातार सुकमा जिले के अलग-अलग नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों के ठिकानों पर जवानों की टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है. कई जगह नक्सलियों से मुठभेड़ भी हो रही है. शनिवार सुबह भी नक्सलियों की बैठक की सूचना मिलने के बाद डीआरजी के जवानों को मौके पर भेजा गया और यहां नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है.


एसपी ने बताया कि जवानों की तरफ से हुई गोलीबारी में कई नक्सलियों को गोली लगी है और बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं. हालांकि घायल नक्सलियों को उनके साथी नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब हो गए. फिलहाल जवानों की टीम मौके पर ही मौजूद है और इलाके की सर्चिंग कर रही है. घटनास्थल से पुरुष नक्सली का शव बरामद होने के साथ नक्सलियों का भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक सामान भी जवानों ने बरामद किया है. फिलहाल मारे गए नक्सली की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इन उम्मीदवारों को देगी टिकट, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया खुलासा