ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज शिखर सम्मलेन में आये थे. यहां उन्होंने राजनीति से जुड़े कई सभी सवालों के जवाब दिए. सीएम भूपेश बघेल से पूछा गया कि, राहुल गांधी को पीएम के चेहरे के तौर पर भूपेश बघेल देखते हैं या नहीं देखते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बिलकुल देखता हूं.' फिर उनसे पूछा गया की कौन सा साल, उन्होंने जवाब दिया कि 'साल 2024.'
कमलनाथ भी कह चुके हैं ये बातइससे पहले एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भी राहुल गांधी को सीएम फेस बता चुके हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. पीटीआई के साथ एक ईमेल साक्षात्कार में, कमलनाथ ने कांग्रेस की देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि वह सत्ता के लिए नहीं बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "जहां तक 2024 के लोकसभा चुनाव का सवाल है, राहुल गांधी न सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे."
सीएम नितीश कुमार का भी समर्थनआउटलुक इंडिया में छपी एक कहबर के अनुसार, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उन्हें राज्य में अपने सहयोगी दल कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को "विपक्ष के पीएम चेहरे" के रूप में पेश करने से "कोई समस्या नहीं" है. जद (यू) नेता, जिन्होंने लगभग पांच महीने पहले बीजेपी से नाता तोड़ लिया था, ने इस मुद्दे पर सभी समान विचारधारा वाले दलों के बीच आम सहमति की आवश्यकता को रेखांकित किया. जब पत्रकारों ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान के बारे में उनसे पूछा कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने कहा, "मुझे कोई समस्या नहीं है."