Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरिमा इलाके में हत्या कर शव दफनाने के इस मामले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. दरिमा थाना पुलिस और फॉरेंसिक की टीम (forensic team) मामले की जांच कर रही है.
तालाब में गड़ी युवती की लाशसरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से लगे दरिमा इलाके में हत्या कर शव दफनाने का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, आज भालू कछार के नगेरा घुटरा गॉव के कुछ युवक गाँव में बने तालाब की ओर गए थे. इसी दौरान उन्हें तालाब के अंदर किसी इंसान का केवल पैर जमीन से ऊपर दिखाई दिया. जिसके बाद युवाओं ने इलाके के दरिमा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुँच गई थी. और तालाब में गड़े शव को निकाल लिया गया है. शव किसी युवती का है. जिसकी हत्या कर शव को दफ़ना दिया गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. और जब तक शव की पहचान नहीं हो पाती है. तब तक इस मर्डर मिस्ट्री के तह तक जाना पुलिस के लिए मुश्किल का काम हो सकता है.
तालाब के पास दफनाया था शवअंबिकापुर सीएसपी अखिलेश कौशिक ने मीडिया से चर्चा में बताया कि दरिमा थाना इलाके में भालू कछार नामक गांव है. वहां के कुछ युवकों ने जानकारी दी कि वहां एक छोटा तालाब (डबरी) है. इसमें एक महिला का पैर दिखाई दे रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर एफएसएल अधिकारी, कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में उत्खनन कर तालाब से महिला के शव को निकलवाया गया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि किसी व्यक्ति के द्वारा महिला का गला दबाकर उसे मारा गया है. महिला की शिनाख्ती की कार्रवाई की जा रही है. फिर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: शिवनाथ नदी का बढ़ा जलस्तर, मोगरा जलाशय से छोड़ा गया 24 हजार क्यूसेक पानी