Sarguja News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा (Sarguja) में रविवार की शाम दो युवकों की डैम में डूबने से मौत हो गई. एक युवक का शव घटना के कुछ देर बाद बरामद कर लिया गया, जबकि एसडीआरएफ की टीम ने देर शाम तक डैम में डूबे दूसरे युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने दूसरे युवक का शव बरामद किया है. इस घटना से मृत युवकों के परिवार में मातम पसर गया है. घटना दरिमा थाना क्षेत्र (Darima Police Station) का है.
 
दरअसल अंबिकापुर शहर के साईं कॉलेज के 6 छात्र रविवार को शाम के वक्त दो बाइक पर सवार होकर दरिमा थाना क्षेत्र के पोड़ी खुर्द में बने डैम की ओर गए थे. सभी दोस्त करीब 5:30 बजे डैम में नहाने के लिए उतरे और पानी में मौज-मस्ती करने लगे. इसी बीच मोहम्मद निशान और अनुभव नाम के युवक गहरे पानी की ओर चले गए और डूब गए, जबकि तीसरा युवक भी डूबने लगा. यह सब देखकर साथ में आए तीन युवकों ने शोर-मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. और डैम में छलांग लगाकर डूब रहे युवक को बचा लिया. वहीं मोहम्मद निशान और अनुभव को नहीं बचा सके.
 
सोमवार की सुबह दोबारा शुरू हुआ रेस्क्यू
 
इसके बाद डैम में दो युवकों के डूबने की खबर मिलने के बाद दरिमा पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच स्थानीय लोगों ने अनुभव का शव डैम से बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे युवक का कुछ पता नहीं चला. रात हो जाने पर एसडीआरएफ की टीम भी दूसरे युवक का पता नहीं लगा सकी. सोमवार की सुबह फिर से रेस्क्यू शुरू किया, जिसके कुछ ही देर बाद स्थानीय युवाओं ने मोहम्मद निशान का शव भी बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना से दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सभी युवकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच बताई जा रही है.
 
ये भी पढ़ें-