Rajasthan News: राजस्थान में नकल गिरोह सरकारी सिस्टम पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. नकल विरोधी कानून बनाने के बाद भी संगठित गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करने से बाज नहीं आ रहा है. पेपर लीक मामले को रोकने के लिए सरकार ने कानून बनाकर जमकर वाहवाही लूटी थी. लेकिन फिर भी नकल गिरोह ने लंबे समय बाद हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर सिस्टम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया.


प्रिटिंग प्रेस से लेकर परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया की है सेटिंग


प्रिटिंग प्रेस से लेकर परीक्षा केंद्रों तक नकल माफिया बेरोजगार युवाओं को छलने का काम कर रहे हैं. सरकार के पेपर बनाने से लेकर परीक्षा लेने तक के सिस्टम पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा और पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में राजस्थान चौतरफा बीजेपी के निशाने पर है. प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं की गोपनीयता ताक पर है. कभी यूपी-बिहार प्रश्न पत्र आउट होने के मामले में सबसे ज्यादा चर्चा में रहते थे लेकिन अब दाग राजस्थान के दामन पर लगता जा रहा है. आंकड़ों की बात करें ते बीते 12 वर्षों में 11 बड़ी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक हो चुका है. पिछले नौ महीने में रीट और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने से युवा सड़कों पर है.


Jodhpur News: जोधपुर में स्कूटी सवार महिला पर अचानक गिरा सैकड़ों साल पुराना नीम का पेड़, जानिए फिर क्या हुआ


रीट परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद सरकारी सिस्टम पर सवाल


रीट परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद सरकार ने दावा किया था कि नकल माफिया पर लगाम लगाने के लिए नया कानून बनाया है. सरकार ने कानून पर सदन में जमकर वाहवाही भी बटोरी,.लेकिन कुछ महीने बाद ही पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एक पारी का प्रश्न पत्र लीक हो गया. ऐसे में प्रदेश के युवाओं का भर्ती एजेन्सियों से लेकर सरकारी सिस्टम से विश्वास उठ रहा है. नकल माफिया गहरी जड़ें जमा चुका है. रीट में प्रश्न पत्र स्ट्रॉन्ग रूम से चोरी हुआ था, जबकि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र सेंटर से ही लीक हो गया. एसओजी की जांच में भी सामने आ चुका कि नकल गिरोह के सदस्य प्रिंटिंग प्रेस से लेकर सेंटर तक पहले ही जाल बिछा लेते हैं. परीक्षा से कुछ दिन पहले तक प्रिंटिंग प्रेस से पेपर चोरी करने में सफलता नहीं मिलने पर गिरोह सेंटर को निशाना बनाता है. अब तो भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी भी विपक्ष के निशाने पर आ गई है.


Rajasthan Monkeypox: कोरोना के बाद मंकीपॉक्स से बढ़ी टेंशन के बाद राजस्थान में अलर्ट, उदयपुर में उठाया गया बड़ा कदम