Chhattisgarh Night Curfew: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने आम नागरिकों को और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. रायपुर में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है. अब रात 12 बजे तक होटल, ढाबा, फूड कोर्ट का संचालन किया जा सकता है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर दिया है.


दरअसल बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने राजधानी में रात 10 बजे तक ही दुकानों के संचालन की अनुमति दी थी. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया था. लेकिन अब जिला प्रशासन ने ढील देना शुरू कर दिया है. आदेश के अनुसार रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, फूड कोर्ट और अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान / फूड डिलीवरी रात 12 बजे तक संचालित होंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इसके अलावा बाकी अन्य पाबंदियां यथावत जारी रहेगी. 


इन पर प्रतिबंध अब भी जारी


जिला प्रशासन ने नए आदेश में नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है और आदेश की कंडिका क्रमांक 02 में आंशिक संशोधन किया है. लेकिन आम जनता के सार्वजनिक गतिविधियों पर अभी भी रोक लगी रहेगी, जिसमें धरना, प्रदर्शन, रैली, जुलूस पर रोक जारी है.


छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट बढ़ी


बुधवार को छत्तीसगढ़ में 3318 नए मरीज मिले हैं और 10 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. इसके अलावा राहत की बात ये है पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नए मरीज से ज्यादा ठीक होने वाले की संख्या है. बुधवार को इलाज के बाद 4382 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं. इससे छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकवरी दर बेहतर हो गई है और राजधानी रायपुर में 1050 नए मरीजों की पहचान हुई है. 


इसे भी पढ़ें :


रमन सिंह बोले- सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ‘एटीएम’ बना दिया, पार्टी ने किया पलटवार


Cow Dung Bricks: गोबर से बनी ईंट से राहत भी, रोजगार भी, महिलाओं को हो रही बंपर कमाई