Raipur News: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 महीने से चल रहे किसान आंदोलन ने अब बड़ा स्वरूप ले लिया है. नया रायपुर के किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए राकेश टिकैत कल रायपुर आ रहे है. नया रायपुर के आम बागान पर कल महापंचायत की तैयारी की जा रही है. 10 हजार से अधिक की संख्या में किसान आंदोलन में भीड़ जुटने की संभावना है.

आम बागान में कल महापंचायत का अयोजन

दरअसल एनआरडीए बिल्डिंग के सामने 3 जनवरी से चल रहे आंदोलन को पुलिस ने खदेड़ दिया है. इसके बाद 27 गांव के किसानों ने कायबांधा के पास आम बागान के नीचे धरने पर बैठ गए है. बुधवार को इस आंदोलन में शामिल होने और किसानों की मांग को बल देने के लिए राकेश टिकैत रायपुर पहुंचेंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही है. उनके दौरे की रूप रेखा भी बनाई गई है.

ट्रैक्टर रैली में शामिल होने राकेश टिकैत

किसान कल्याण समिति के सचिव कामता प्रसाद ने बताया कि बुधवार सुबह 8 राकेश टिकैत रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सीधे टाटीबंध गुरुद्वारा में दर्शन करेंगे फिर रायपुर शहर से 23 किलोमीटर का सफर कर नया रायपुर के बरोदा पहुंचेंगे. यहां पर पहले से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर रैली में शामिल होकर राकेश टिकैत आम बागान में आयोजित महापंचायत में शामिल होंगे. किसान संगठन ने दावा किया है कि 10 हजार की संख्या में कल किसान महापांचत में शामिल होंगे.

इस लिए हो रहा है आंदोलन

गौरतलब है कि नया रायपुर को बसाने के लिए 27 गांव के किसानों ने तत्कालीन बीजेपी शासन में अपनी जमीन दी है. लेकिन उनको बेहतर पुनर्वास नहीं मिला इसी से नाराज होकर किसान धरने पर है. एनआरडीए बिल्डिंग परिसर से रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने किसानों को गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते किसानों को खदेड़ दिया गया. धरना स्थल से टेंट साउंड सिस्टम और दरी जैसे सामग्रियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं इसी आंदोलन के दौरान हालही में एक किसान की मौत हुई थी. इसके लिए जांच समिति ने किसान आंदोलन को जिम्मेदार ठहराया था.वहीं बता दें कि किसानों की 6 मांगों पर राजी सरकार ने सहमति जताई है.इसमें बसाहट पट्टा देने के लिए दस्तावेज सत्यापन काम करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-

Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में लड्डू को लेकर झगड़ा, बिना दुल्हन मंडप से जाने लगा दूल्हा, फिर क्या हुआ?

Surguja: सरगुजा में अवैध कोयले का काला कारोबार, पुलिस ने दबिश देकर युवक को पकड़ा, सात बाइक बरामद