Raipur News: 5 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी मामले पर रायपुर में सेंट्रल जीएसटी (Central GST) ने आज बड़ी कारवाई की है. टैक्स चोरी (Tax Evasion) के आरोप में सांईनाथ इंटरप्राइजेस के संचालक बासुदेव मित्तल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने 76 लाख रुपए टैक्स जमा कर दिया है लेकिन मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर मित्तल को जेल भेज दिया. सेंट्रल जीएसटी की टीम को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि रायपुर के अधिकारियों ने मेसर्स सांईनाथ इंटरप्राइजेस के मालिक बासुदेव मित्तल के कबीर नगर स्थित परिसर में जांच की है.


फर्जी बिल से फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का खुलासा


जांच में खुलासा हुआ कि नकली और गैर-मौजूद संस्थाओं से अस्वीकार्य इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाकर जीएसटी की बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही थी. टीम ने  कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने पर जब्त कर लिया था. सीजीएसटी रायपुर के प्रधान आयुक्त बीबी महापात्रा की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बासुदेव मित्तल ने छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा में कुछ फर्जी फर्मों के जरिए बिल की व्यवस्था कर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहा था. जांच में सामने आया कि 31 करोड़ रुपए की कीमत के माल पर 5.69 करोड़ रुपये जीएसटी का फर्जीवाड़ा हुआ है. 


14 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया आरोपी


कर चोरी के आरोप में सांईनाथ एंटरप्राइजेज के मालिक बासुदेव मित्तल को सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69 (1) के तहत केंद्रीय जीएसटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम ने आज ही अदालत में पेश किया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बासुदेव मित्तल को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. सेंट्रल जीएसटी आयुक्तालय रायपुर की तरफ से कर चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. कर चोरी के आरोप में अबतक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कर चोरी के 200 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. लगभग 650 करोड़ रुपए के कर चोरी का पता चला है.


Raigarh Triple Murder: रायगढ़ के जंगल में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से हड़कंप, चेहरे पत्थर से कुचले


2020-21 के मुकाबले 35 फीसद जीएसटी की वृद्धि


गौरतलब है कि सीजीएसटी रायपुर आयुक्तालय ने वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 3328 करोड़ रुपये अधिक जीएसटी जुटाया है. जीएसटी कलेक्शन 2020- 21 के मुकाबले 2021-22 में 35 प्रतिशत बढ़ा है. मिली जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2020- 21 में 9 हजार 627 करोड़ रुपये जमा हुए लेकिन 2021-22 में 12 हजार 961 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ.


Raipur: छत्तीसगढ़ में 4 नए अनुविभाग और 23 नई तहसीलों का शुभारंभ, सीएम बघेल ने की कई अहम घोषणाएं