Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरएसएस की एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में डॉ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जैसे दिग्गज लोग शामिल होने वाले हैं. 10 से 12 सितंबर तक रायपुर में ही ये अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित की गई है. वहीं इस बैठक को लेकर अभी से सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बैठक पर तंज कसा है.

रायपुर में RSS का 3 दिवसीय समन्वय बैठकदरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक जीवन के अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के प्रमुखों के साथ समन्वय बैठक करने जा रही है. ये बैठक राष्ट्रीय स्तर पर है क्योंकि देशभर के बड़े बड़े पदाधिकारी 3 दिन तक इस बड़ी बैठक में शामिल होंगे. इसके लिए बड़े स्तर में तैयारी की जा रही है. बैठक में हुई चर्चा इतनी गोपनीय रखी जाएंगी की बैठक के 3 दिनों तक प्रमुख पदाधिकारी बाहर नहीं निकलेंगे. वहीं आरएसएस के पदाधिकारियों ने बताया है कि इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा पर मंथन किया जाएगा. 

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर सबसे कम, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी ने जारी किए आंकड़ें

बैठक में 36 संगठनों के प्रमुख होंगे शामिलआरएसएस के छत्तीसगढ़ पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में डॉ. मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह प्रमुख पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे. इसमें भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या और बी सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार और मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान और निधि त्रिपाठी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और बी एल संतोष, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के रामकृष्ण राव और जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का और अन्नदानम् सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचंद्र खराड़ी और अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के प्रमुख बैठक में शामिल हो रहे है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय में होगा मंथनतीन दिवसीय मैराथन बैठक में खास तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मंथन होगा. आरएसएस के पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में शामिल होने वाले लोग सबसे पहले  सभी अपने-अपने कार्य और उपलब्धियों पर प्रस्तुति देंगे. इसके बाद शिक्षा और वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत सेवा कार्य और अलग-अलग सामाजिक, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से मंथन किया जाएगा. इसके अलावा संघ पर्यावरण, परिवार प्रबोधन और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा होगी.

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में RSS एक्टिव छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले आरएसएस की छत्तीसगढ़ में सक्रियता को लेकर सवाल उठाए जा रहे है. क्योंकि पिछले साल मुंगेली में आरएसएस की एक बड़ी सभा हुई थी और रायपुर में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ  रायपुर में बैठक आयोजित की गई है. इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि बढ़िया छत्तीसगढ़ आ रहे है कुछ सीखेंगे. तीन दिन तक कोई बाहर नहीं निकलेगा. ठीक है उनकी पार्टी है. उनके अपने अध्यक्ष आ रहे हैं. तो पार्टी गतिविधियां चलेगी. क्या निष्कर्ष  निकलता है वो हमको देखना है.

Durg News: छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा 29वां जिला, सीएम भूपेश बघेल देंगे सौगात, जानिए क्या होगा भौगोलिक क्षेत्रफल