Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में 2 पिटबुल (Pitbull) डॉग ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक कर दिया. य़ह घटना रायपुर (Raipur) के खम्हाडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है. डिलिवरी बॉय सलमान खान शुक्रवार को अनुपम नगर में पार्सल छोड़ने एक डॉक्टर के घर गया था. इसी दौरान वहां मौजूद एक पिटबुल डॉग ने जबड़े से युवक के हाथों को नोंच दिया जबकि दूसरे ने युवक के पैरों पर झपट्टा मार दिया और युवक लहूलुहान हो गया. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है.

कालीमाता वार्ड के अनुपम नगर में संध्या राव नाम की महिला रहती है जो पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने घर में तीन कुत्ते पाल रखे हैं. इनमें से दो पिटबुल ब्रीड और एक अन्य ब्रीड का है. जैसे ही सलमान घर की बाउंड्री के अंदर घुसा, भौंकते हुए कुत्ते उसके पास पहुंचे और पैर-हाथ को जबड़े में फंसा लिया. दोनों कुत्तों के अटैक से डिलीवरी बॉय घबराकर बाहर की तरफ भागा. दर्द से चीखता युवक मदद के लिए गुहार लगाता रहा.

मदद के लिए लोगों को पुकारता रहा युवकइसके बाद भी कुत्ते युवक को लगातार काटते रहे. एक पिटबुल ने युवक के हाथों को अपने जबड़े से दबा लिया. वहीं दूसरे ने उसके पैर पर झपट्टा मार दिया. इस पूरी  घटना के दौरान युवक 'बचाओ-बचाओ' कहते हुए जोर-जोर से चीखने लगा. आसपास के घरों के लोग बाहर तो निकले लेकिन किसी ने भी पिटबुल के आसपास जाने की हिम्मत नहीं की.

स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की शिकायतइस बीच पड़ोसियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया. इसी दौरान युवक अपनी जान बचाते हुए सड़क के किनारे खड़ी एक कार पर चढ़ गया. कार की हाइट अधिक होने की वजह से पिटबुल चढ़ नहीं पाया. युवक के शरीर से इतना खून बह रहा था कि कार पर भी फैल गया. इसे देखकर साफ नजर आ रहा है युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद कॉलोनी वासियों ने इस पूरे मामले की नगर निगम और स्थानीय पार्षद से शिकायत की है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra News: एमएलसी चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर भड़के नाना पटोले, कहा- 'कांग्रेस के गद्दारों की...',