Chhattisgarh News: रायगढ़ के दो एकलव्य समेत 9 स्वामी आत्मानंद स्कूल को पीएमश्री में बदलने की शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है. दो एकलव्य आवासीय विद्यालय खरसिया और घरघोड़ा में संचालित हैं. जुलाई से स्कूलों में पीएमश्री योजना का सिलेबस लागू हो जाएगा. पीएमश्री योजना में एक हिंदी मीडियम स्कूल को भी शामिल करने की चर्चा है. अभी जिले में 10 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम और 31 हिंदी मीडियम स्कूल संचालित हैं.


हिंदी मीडियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल को चयनित किया गया है. हालांकि 10 प्राइमरी स्कूलों को पीएमश्री के हिसाब से संचालित किया जा रहा है. इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास समेत इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाएगा. कुछ स्कूलों में नई बिल्डिंग बनाने और नया रूप देने का काम चल रहा है. म्यूजिक, योग की बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है. अलग बात है कि ज्यादातर पीएमश्री स्कूलों में इन विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. 


पौधों की नहीं हो रही देखरेख


पहले चरण में 10 प्राइमरी स्कूल पीएमश्री के हिसाब संचालित हो रहा है. दूसरे चरण में मीडिल स्कूल को लिया गया. अब तीसरे चरण में हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को शामिल किया गया है. पीएमश्री स्कूलों में पेड़-पौधों को देखरेख की जरूरत है. स्वीपर साफ-सफाई करके चले जाते हैं. किसी स्कूल में एचएम समेत दो तो किसी में एचएम समेत तीन शिक्षक हैं. म्यूजिक सिस्टम में तबला, केसियो, माइक खरीदी के बावजूद सिखाने वाला शिक्षक नहीं है.


आत्मानंद स्कूल बनेंगे पीएमश्री


हाई और हायर सेकेंडरी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पुसौर, घरघोड़ा, लैलूंगा, धरमजयगढ़, तमनार, कोड़ातराई, खरसिया, नटवर और सरदार वल्लभ भाई पटेल हिंदी मीडियम शामिल हैं. इसके अलावा एकलव्य आवासीय विद्यालय हायर सेकेंडरी छोटे मुड़पार और शासकीय कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल छर्राटांगर शामिल हैं.


CGBSE Result 2024 Toppers: छत्तीसगढ़ बोर्ड नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी, 10वी में सिमरन और 12वीं में महक ने किया टॉप