छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. लेकिन अब आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रायपुर में एक बड़े कार्यकर्ता संवाद में मिशन 2023 के लिए हुंकार भरी है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने खास अंदाज में भाषण दिया है. इसे सुनकर लोग ठहाके लगाने के लिए मजबूर हो गए.
आम आदमी पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज
दरअसल रायपुर के जोरा ग्राउंड में आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता संवाद के नाम पर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान ने सब कुछ दिया है. खूबसूरत नदी पहाड़ और जंगल है, खदाने है जिसमें तरह तरह मिनरल्स निकलते हैं. लेकिन क्यों छत्तीसगढ़ को इतनी गरीबी दिया.? इसके लिए यहां के नेता जिम्मेदार और यहां की पार्टी और नेता खराब हैं. 22 साल में 15 साल बीजेपी का शासन रहा 7 साल कांग्रेस का शासन रहा. दोनों ने पार्टियां बदली नेता भी बदले लेकिन हालात नहीं बदला. बीजेपी और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.
बीजेपी और कांग्रेस आपस में मिलजुल कर काम करते हैं
कार्यकर्ता संवाद को अपने खास अंदाज में संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. हम शक्ति प्रदर्शन या झूठे वादे करने नहीं आए हैं. हम आपको सच बताने आए है. अच्छे दिन आएंगे या नहीं ये पता नहीं लेकिन दिल्ली और पंजाब में सच्चे दिन आ गए है. अंग्रेजो ने 200 साल की इकठ्ठे गुलामी दी आज 5 -5 साल की किस्त में गुलामी दी जा रही है. दोनों आपस से मिलजुल के काम कर रहे हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी की उम्र 11 साल की है. 2 राज्यों में सरकार बनी है. लेकिन 1885 में बनी कांग्रेस पार्टी का हाल देख लीजिए.
कांग्रेस के मंत्री के घर मिला था नोट छापने वाली मशीन
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने छत्तीसगढ़ में कहा कि अगर झाड़ू वाला बटन दबा दोगे तो, आपके बच्चो के भविष्य बदल जाएंगे. पंजाब में एक कांग्रेस के मंत्री के घर से 2 नोट गिनने वाली मशीन मिली थी. ये मशीन बैंक में होता है. ये कांग्रेस का इतिहास बता रहा हूं. कांग्रेस वालों का भरोसा मत करना आप सरकार इनकी बना देते हैं. लेकिन बीजेपी वाले छीन के ले जाते हैं. कांग्रेस के हेड ऑफिस में पोस्टर लगा देना चाहिए कि यहां एमएलए सस्ते रेट में मिलते हैं. मान ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख वाला पापड़ किसने बेचा था?
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भगवंत मान का शेर
भगवंत मान ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर कहा कि स्कूल और हॉस्पिटल बनाने वाले को अंदर कर दो. लेकिन साख से टूट जाए हम वो पत्ते नहीं, आंधियों को कह दो अपनी औकात में रहे. भगवंत मान ने आगे कहा कि हमारे बाप दादा सरपंच नही थे लेकिन हमें मुख्यमंत्री बना दिया. हमारा फर्ज बनता है हमें जड़ से जुड़े रहना चाहते हैं.
इसके आग भगवंत मान ने एक कहानी सुनाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. मान ने कहा कि एक गांव में दूध देने वाली भैंस की चोरी होती थी. तो लोगों ने साधु से इसका हल पूछा तो साधु ने कहा सब एक चादर के नीचे से गुजरे आज जो चोर हैं अगर वो इस चादर से गुजरेगा तो उसकी मौत हो जाएगी. फिर पूरे गांव वाले इस चादर से गुजरे लेकिन किसी की मौत नही हुई. तब साधु ने कहा कि चोर तो चादर से गुजरा ही नहीं. ये सब चादर पकड़े हुए थे. आज हमने देश की चादर चोरों को पकड़ाया है. अब ये ईमानदारी की चादर खुद को पकड़ना है. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है.