छत्तीसगढ़ की कांकेर जिले की पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. कांकेर कोतवाली में पदस्थ एएसआई के साथ शहर के तीन युवकों पर बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करने और गले की चेन छीनने का आरोप लगा है. बुजुर्ग दंपति ने आज तीनों युवकों और एएसआई के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, और कार्रवाई की मांग की है.


जानकारी के मुताबिक कांकेर थाना क्षेत्र के मांझापारा निवासी पीड़ित सुंदर आसरानी ने मामला दर्ज कराया है कि कांकेर कोतवाली में पदस्थ एएसआई चेतन साहू के साथ शहर के 3 युवक मोन्टू खटवानी, अमन खटवानी और पीयूष वलेचा जबरन उनके घर में घुसकर उनके और पत्नी के साथ मारपीट करने लगे, जिससे उनके गर्दन और सर पर चोट आई है. मारपीट करने के बाद युवकों ने उनके गले से सोने की चेन भी छीन लिया. इस दौरान कांकेर थाना में पदस्थ एएसआई चेतन साहू भी युवकों के साथ पहुंचे हुए थे और उनके सामने युवकों ने इस कृत्य को अंजाम दिया.


बताया जा रहा है कि एएसआई द्वारा बीच बचाव करने की बजाय युवकों के समर्थन में बुजुर्ग दंपति से बत्तमीजी की गई. इस घटना के बाद और मारपीट के डर से बुजुर्ग दंपति रायपुर चले गए थे, जिसके बाद आज दंपति ने अपने बेटे के साथ कांकेर थाना मे पहुँच तीनों युवकों और एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले 3 युवको में 1 युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव का बेटा है और एक भतीजा है. वहीं एक युवक भाजयुमो का कार्यकर्ता है.


इधर कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि बुजुर्ग दंपति से शिकायत ले ली गयी है और मामला संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि एएसआई चेतन साहू, तीनों युवकों के साथ बिना ड्यूटी के दंपति के घर गया हुआ था, इसकी भी पुलिस विभाग जांच कर रही है. वही थाना प्रभारी ने जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: पीएम मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उसना मिल मजदूरों की समस्याओं पर होगी बात


राकेश टिकैत ने ओवैसी को बताया 'हैदराबाद का बेलगाम सांड', बोले- BJP को चुनाव जीतने में मदद करता है