Koriya News: समर्थन मूल्य पर धान खरीदारी की शुरुआत हुए अब लगभग एक माह पूरा होने वाला है लेकिन अभी भी कोरिया जिले के कई समितियों में धान की आवक नहीं हो पाई है, जिन समितियों में आवक शुरू हुई है. वहां आवक की गति धीमी है. कोरिया जिले में पीछले साल की अपेक्षा इस अवधि में धान विक्रय की गति काफी धीमी गति से चल रही है. अब जिले में धान की कटाई अंतिम चरण में चल रही है. जिसके बाद धान की मिसाई करने के बाद ही उपार्जन केंद्रों में धान बेचने के लिए किसानों की भीड़ बढ़ने लगेगी. जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के 22 धान खरीदी केंद्रों पर अब तक 346 किसानों ने 1565 टन धान बेचा है. जिले में धान खरीदी शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन इसमें तेजी नहीं दिख रही है.  


खाद्य विभाग के अनुसार पिछले साल 25 नवंबर तक की स्थिति में कोरिया जिले के 20 धान खरीदी केंद्रों में 1486 किसान 5 हजार 562 टन धान बेच चुके थे. जबकि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में 170 किसान करीब 4 हजार 223 टन धान 23 खरीदी केंद्रों पर बेच चुके थे. जिसमें कोरिया से 373 व एमसीबी से 1409 टन धान का उठाव भी हो चुका था लेकिन इस साल धान खरीदी की रफ्तार कटाई पिछड़ने के साथ ही चुनावी साए के कारण प्रभावित हो रही है.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply 


दिसंबर में समितियों में बढ़ेगी भीड़


इस वर्ष 1 नवंबर से धान की खरीदारी की शुरुआत हुई. इस दौरान कोरिया जिले में धान कटाई की शुरुआत कुछ दिनों पूर्व हुई थी. जिसके कारण पहली नवंबर से जिले के अधिकांश उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की बोहनी भी नहीं हो पाई थी. अब लगभग एक माह बीतने को है तब धीरे-धीरे समितियों में किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है. समिति प्रबंधकों का यह कहना है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते से खरीदी केंद्रों में भीड़ बढ़ सकती है. ऐसा भी माना जा रहा है कि जिले में किसान प्रदेश में नई सरकार बनने के साथ ही कर्ज माफी के इंतजार में हैं. खेतों में धान कटाई भी तेजी से चल रही है. किसान अपनी फसल को कांवर और वाहनों के माध्यम से खलिहान तक पहुंचाकर मिंजाई कार्य में जुटे हैं. 


पटना समिति में सबसे ज्यादा खरीदी


कोरिया जिले के पटना धान खरीदी केंद्र पर अब तक सबसे अधिक धान की आवक हुई है. यहां 5 हजार 384 क्विंटल धान की खरीदी के एवज में किसानों को 1 करोड़ 17 लाख 53 हजार 272 रुपए का भुगतान किया गया है. जिसमें 31 लाख 23 हजार 541 रुपए ऋण वसुली हुई है. वहीं गिरजापुर धान खरीदी केंद्र पर अब तक 2060 क्विंटल धान खरीदी के एवज में किसानों को 44 लाख 98 हजार 726 रुपए भुगतान किया गया है. जिसमें 6 लाख 31 हजार 323 रुपए ऋण वसुली की गई है. इसी तरह जामपारा धान खरीदी केंद्र में 1264 क्विंटल, सरभोका में 1804 क्विंटल, बैमा में 1042 क्विंटल धान खरीदी किसानों से की गई है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पर्यटकों से गुलजार हुआ टाटामारी ईको टूरिज्म प्लेस, खूबसूरती के दीवाने हुए लोग