Naxal Killed Dantewada Sarpanch Candidate: छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर पंचायत से सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे की नक्सलियों ने हत्या कर दी. गुरुवार की रात जोगा के घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी जोगा का गला रेत दिया. बताया जा रहा है कि जोगा पहले CPI में थे, लेकिन कुछ साल पहले ही कांग्रेस जॉइन कर ली थी. 

Continues below advertisement

दरअसल, जोगा बारसे अरनपुर के सरपंच पारा का रहने वाला था. गुरुवार की देर रात 7.00 से 8.00 की संख्या में नक्सली जोगा के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से वारकर घर का दरवाजा तोड़ा. फिर घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी.

नक्सलियों ने पहले भी दी थी जान से मारने की धमकीबताया जा रहा है कि नक्सलियों ने चुनाव का विरोध किया है. इसलिए जोगा को मौत के घाट उतारा. इधर हत्या के बाद नक्सली जंगल की तरफ भाग निकले, जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इधर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जोगा बारसे को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी थी.

Continues below advertisement

25 साल से लगातार सरपंच रहे पति-पत्नीजोगा बारसे पिछले 25 साल से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय थे. वह अपने क्षेत्र के दमदार आदिवासी नेता थे. वहीं, जब यह सीट महिला आरक्षित होती, तो उनकी पत्नी यहां से चुनाव लड़ती थीं. पुरुष आरक्षित होने पर वह खुद सरपंच चुनाव लड़ते और जीतते थे. साल 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं.

वहीं, जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुके हैं. पहले जोगा CPI  में थे, लेकिन साल 2018 से 2019 के बीच उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही घटना के बाद आसपास के इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर: नशे में धुत रशियन लड़की ने बीच सड़क किया हंगामा, रात में पुलिस से भी झड़प, वीडियो वायरल