दंतेवाड़ा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे लोन लोन वर्राटू अभियान के तहत कई नक्सली पुलिस के सामने समर्पण कर रहे हैं. इसी अभियान के तहत गुरुवार को नक्सली दंपति ने सरेंडर किया है. समर्पण करने वाले दोनों नक्सलियों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. नक्सलियों ने राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है. समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक पोज्जा उर्फ संजू माड़वी नक्सलियों के प्लाटून नंबर- 9 का कमांडर है. वहीं, लक्खे उर्फ तुलसी माड़वी नक्सलियो के डीवीसी सुरक्षा दल की कमांडर है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही नक्सलियों पर 100 से अधिक सुरक्षाबलों के हत्या का मामला दर्ज है.

15 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थेदंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी देते हुए बताया कि संजू माड़वी और तुलसी माड़वी पिछले 15 सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे. इस दौरान वे कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रहे. जिसमें मुख्य रूप से साल 2013 में हुए हेलिपैड में हमले में एक जवान की शहादत होने के साथ 2 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. इसके अलावा साल 2015 में गश्त पर निकले एसटीएफ के जवानों पर हमला किया था. हमले में 8 जवान शहीद हुए थे और 6 जवान घायल हुए थे.

इसके अलावा, सुकमा जिले के तीमापुरम इलाके में सर्चिंग पर निकले कोबरा बटालियन पर फायरिंग करने से 2 जवान शहीद और 5 जवान घायल हुए थे. बीजापुर जिले के मुर्तुण्डा आवापल्ली में एंटी लैंडमाइन ब्लास्ट करने से 4 शहीद जवान हुए थे. नारायणपुर में दंपति नक्सलियों ने यात्री बस में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. बीजापुर जिले के तररेम में साल 2018 में जवानों पर फायरिंग की जिसमें 4 जवान शहीद और 3 जवान घायल हुए थे. इसके अलावा साल 2020 में सुकमा जिले के चिंतागुफा मिनपा में नक्सली हमले में 26 जवान शहीद हुए थे और 20 जवान घायल हुए थे. इसी साल टेकलगुढ़ा जीराम में गश्त पर निकले जवानों पर फायरिंग की थी जिसमे 22 जवान शहीद और 26 जवान घायल हुए थे. इसके अलावा दोनों ही नक्सली एक दर्जन से भी अधिक बड़ी वारदातों में शामिल रहे.

लोन वर्राटू अभियान के तहत 459 नक्सलियों ने किया समर्पणएसपी ने बताया कि नक्सली दंपति के आत्मसमर्पण करने से इनके संगठन को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि दोनों ही नक्सली दल के मुख्य माने जाते थे. ऐसे में इनके आत्मसमर्पण से निश्चित रूप से दंतेवाड़ा इलाके में नक्सलियों की कमर टूटी है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दोनों ही नक्सलियों को राज्य शासन की ओर से पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान में पुलिस को काफी सफलता मिली है. अब तक दंतेवाड़ा पुलिस के सामने इस अभियान के तहत 459 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है जिसमें 119 इनामी नक्सली हैं.

ये भी पढ़ें:

Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा एलान, इस योजना से गरीब स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा

Jharkhand के 16 श्रमिकों को कराया गया मुक्त, आंध्र प्रदेश में बनाए गए थे बंधक