Mungeli SP Pigeon Flying Fails: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक वीडियो सामने आया, जो वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया. यहां समारोह में पुलिस अधीक्षक ने कबूतर उड़ाया, लेकिन वह उड़ नहीं सका और डायरेक्ट जमीन पर आ गया. ये दृश्य देख कर लोगों को फेमस वेब सीरीज़ 'पंचायत-3' याद आ गई. 

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, डीएम राहुल देव और पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने शांति का प्रतीक कहे जाने वाले कबूतरों को पिंजरे से आजाद कर हाथ से उड़ाने की कोशिश की. सभी के कबूतर आसमान की ओर उड़ गए, लेकिन एसपी का उड़ाया कबूतर नीचे आ गया. अब पुलिस अधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.

बीमार कबूतर भेजे जाने का आरोपकार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक ने मुंगेली जिला अधिकारी को पत्र लिखा है. कलेक्टर को संबोधित इस पत्र में एसपी ने लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में उड़ाने के लिए कबूतरों का प्रबंध किया गया था, लेकिन इसके लिए बीमार कबूतर भेजा गया, जिस वजह से यह स्थिति पैदा हुई. 

कार्यक्रम से पहले बैठक में बंटी थी जिम्मेदारीएसपी ने पत्र में लिखा कि यह घटना उनके साथ हुई, अगर मुख्य अतिथि के साथ होती तो स्थिति और ज्यादा अप्रिय होती. पुलिस अधीक्षक ने आगे लिखा कि कार्यक्रम के आयोजन से एक दिन पहले विभाग अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें हर किसी को जिम्मेदारी दी गई थी और अपना काम सही से करने के भी निर्देश दिए थे. हालांकि, प्रतीत होता है कि कबूतर की जिम्मेदारी संभालने वाले व्यक्ति ने लापरवाबी बरती. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: छत्तीसगढ़ में 'भारत बंद' का दिखा मिला-जुला असर, रायपुर और बस्तर में सड़कों पर उतरे लोग