Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के अंतर्गत डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन (Dongargarh Railway Station) पर एक बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) होते-होते टल गया. कोरबा से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस (Shivnath Express) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन के यात्री रात में गहरी नींद में सो रहे थे. अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन जब स्टेशन पर जा रही थी तभी शिवनाथ एक्सप्रेस के दो बोगियां पटरी से उतर गईं. राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अगर ट्रेन की रफ्तार तेज रहती तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा हो सकता था.


सभी यात्री सुरक्षित 4 घंटे के बाद ट्रेन को किया गया रवाना
जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे प्रशासन को मिली वैसे ही नागपुर रेल मंडल टीन ने डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य को अंजाम दिया और पूरी जांच पड़ताल के 4 घंटे बाद फिर से ट्रेन को इतवारी के लिए रवाना किया गया. जो बोगी पटरी से उतरी थीं उन्हें ट्रेन से अलग कर दिया गया. उसके बाद उन बोगियों के यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट कर शिवनाथ एक्सप्रेस को इतवारी के लिए रवाना किया गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


ट्रेन की रफ्तार कम होने से टला बड़ा हादसा
रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 3.45 के लगभग कोरबा से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन से लगे दो डिब्बे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.  डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में एंट्री के कारण चूंकि ट्रेन की रफ्तार कम थी इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई. घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के उच्च अधिकारी नागपुर से मौके पर पहुंचे  और पटरी की मरम्मत और रेस्क्यू का कार्य किया गया. रेस्क्यू के 4 घंटे बाद ट्रेन को इतवारी के लिए रवाना कर दिया गया. यह हादसा कैसे हुआ रेलवे प्रशासन इसकी जांच कर रहा है.


यह भी पढ़ें:


Durg Road Accident: दुर्ग जिले में ट्रक-कार की टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, दो छात्रों की मौके पर ही मौत, एक की हालत गंभीर


Bastar News: बस्तर में पहली बार होने जा रही पाम की खेती, प्रति एकड़ इतनी कमाई कर सकते हैं किसान