Mahadev APP Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में करोड़ों रुपये के महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev APP) धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के बाद निलंबित राज्य पुलिस के एक सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, सट्टेबाजी ऐप के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा की जा रही धन शोधन जांच के बीच सुपेला थाने के सिपाही भीम सिंह यादव को गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया.


भीम सिंह यादव को ईडी कर चुकी है गिरफ्तार
वहीं आरोपित के भाई अर्जुन सिंह यादव की बर्खास्तगी बुधवार को की गई थी. अर्जुन सिंह अभी फरार चल रहा है. अर्जुन सिंह महादेव सट्टा एप मामले में सहयोगी के रूप में शामिल था. प्रवर्तन निदेशालय रायपुर ने मनी लाड्रिंग के मामले में सुपेला थाने में पदस्थ सिपाही  भीम सिंह यादव की गिरफ्तारी की है. उल्लेखनीय है कि पैसों को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने वाले 'कैश कूरियर' असीम दास और यादव को केंद्रीय एजेंसी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले तीन नवंबर, 2023 को गिरफ्तार किया था.


कही गई है 500 करोड़ रुपये की घोटाले की बात
ईडी ने पूर्व में बताया था कि सट्टेबाजी ऐप से कमाए गये कथित अवैध धन का इस्तेमाल राज्य में राजनेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत देने के लिए किया गया था. गौरतलब है कि महादेव बेटिंग ऐप घोटला पिछले कुछ महीनों से टीवी से लेकर अखबारों तक की सुर्खियों में गाहे बगाहे आ ही जाता है. उस गैरकानूनी सट्टेबाजी ऐप के जरिए 5000 करोड़ रुपये घोटाले की बात कही गई है. इस ऑनलाइन गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स का नाम सौरभ चंद्राकर रवि उप्पल है.


ये भी पढ़ें-Chhattisgarh Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया छत्तीसगढ़ का बजट, जानें- विष्णुदेव साय सरकार की बड़ी घोषणाएं