Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: छत्तीसगढ़ के सरगुजा लोकसभा में जारी मतदान में आम मतदाताओं के साथ खास लोग भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. सरगुजा लोकसभा में तीन जिले आते हैं, जिसमें बलरामपुर, सूरजपुर और अम्बिकापुर(सरगुजा) शामिल है. लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह इसी जिले से ताल्लुक रखती हैं. साथ ही प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे भी इसी जिले से हैं. ऐसे में आज इन दोनों महिला नेत्रियों ने भी आज अपने मताधिकार का उपयोग किया. 


लोकसभा चुनाव के एलान के बाद से सूरजपुर मे धुंआधार प्रचार-प्रसार के बाद आज प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे ने लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाडे जब मतदान के लिए निकली तो उन्होंने सबसे पहले सपरिवार हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने वीरपुर स्थित मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया. मतदान को लेकर मंत्री राजवाडे काफी उत्साहित दिखीं और उन्होंने लोगों से मतदान की अपील भी की.  


कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान 
इसके अलावा सरगुजा लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने भी आज शिवपुर स्थित मतदान केन्द्र में मतदान का किया. शशि सिंह ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की. इतना ही नहीं शशि सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखी और इस बार लोकसभा में कांग्रेस की जीत का दावा किया. गौरतलब है 32 वर्षीय शशि सिंह ग्रेजुएट हैं और कांग्रेस की ओर से चुनाव मैदान में हैं. इतना ही नहीं वो जोगी शासन काल में मंत्री रहे कुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. यही सब वजह है छत्तीसगढ़ गठन के बाद चुनावी हार का सामना करने वाली कांग्रेस ने इस बार कांग्रेस ने शशि सिंह पर दांव खेला है. 



Lok Sabha Election 2024: अजित पवार के घर पहुंचीं सुप्रिया सुले, बारामती सीट पर आएगा ट्विस्ट?