Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: सरगुजा संसदीय सीट के लिए पहले दिन चिंतामणी महाराज और शशि सिंह समेत आठ प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा. नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 22 अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी होगी और चुनाव चिन्ह का भी आवंटन होगा.


सरगुजा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग होगी. मतदान के बाद 4 जून को मतों की गणना की जायेगी. 12 अप्रैल को शुक्रवार से शुरू हुए नामांकन का आखिरी समय 3 बजे तक रखा गया है. पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन फार्म जमा नहीं किया. बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज की जगह धर्मपत्नी रविकला सिंह ने नामांकन का पर्चा लिया.


सुबह 11 बजे अधिसूचना का प्रकाशन होने के साथ नामांकन पत्र की खरीदारी और बिक्री का काम शुरू हो गया. 


इन दावेदारों ने खरीदा नामांकन फार्म


बसपा से संजय कुमार और प्रकाश सिंह, गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी से लक्ष्मण सिंह उदय, भारत आदिवासी पार्टी से जेरोम मिंज, बीजेपी से चिंतामणी महाराज, कांग्रेस से शशि सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उर्मिला सिंह, प्रिंस अभिषेक कुजूर ने नामांकन पत्र लिया.




सरगुजा सीट के लिए अधिसूचना जारी 


जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सरगुजा, जिला पंचायत सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, नगर निगम आयुक्त, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर अधिसूचना का प्रकाशन कराते हुए चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी गई है.




कलेक्ट्रेट परिसर में घड़ी चौक की ओर से आने वाले मुख्य गेट को प्रत्याशियों के लिए अधिकृत किया गया है. गेट से दावेदारों के साथ तीन-चार लोगों को भीतर जाने की अनुमति दी जा रही है. नामांकन के पहले दिन प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. गेट में तैनात पुलिस कर्मी चार लोगों को भीतर जाने की अनुमति दे रहे हैं. कलेक्ट्रेट जाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन के लिए जिला न्यायालय मार्ग स्थित दूसरे गेट को अधिग्रहित किया गया है.


Chhattisgarh: जीने के लिए संघर्ष करने को मजबूर पंडो जनजाति, पीने के पानी से लेकर बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा को तरसे लोग