Koriya Covid News: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Coronavirus) और ओमिक्रोन (Omicron) की दहशत के बीच आज जिला मुख्यालय में विभिन्न दलों के प्रतिनिधि, व्यापारियों के साथ प्रशासन ने एक मीटिंग की. आपात मीटिंग में संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक भी शामिल हुई. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर आपसी तालमेल बनाने के लिए बैठक में विचार किया गया.
कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े (Shyam Dhawade) ने बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और व्यापारी संगठन के लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर जागरुकता फैलाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडरों, गुमटी संचालकों और आम लोगों की रैंडम टेस्टिंग की जा सकती है. कलेक्टर ने इस काम में सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने को कहा. धावडे ने बताया कि शुरुआती स्तर पर लोगों को निशुल्क मास्क वितरण कर मास्क नहीं तो सामान नहीं वाला अभियान शुरू किया जा रहा है. लेकिन अगर जिले में संक्रमण दर 4 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ता है तो फिर नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि फिलहाल कोरिया जिले में एक भी मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती नहीं है और जिले में संक्रमण की दर 4 प्रतिशत के नीचे है.
संसदीय सचिव की अपीलछत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव (MLA Ambika Singh Dev) ने कहा कि विश्व एक बार फिर कोरोना की लहर से जूझ रहा है. कोरिया जिले में भी कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है. ऐसे में शासन के निर्देशों और कोविड गाइडलाइन का पालन करना चाहिए क्योंकि प्रशासन का सहयोग खुद और परिजनों की सुरक्षा के लिए जरुरी है. विधायक ने लोगों से ये भी अपील की है कि विवाह औऱ अंत्येष्टि जैसे आयोजनों मे निर्धारित लोग ही शामिल हों और किसी तरह की पैनिक ना फैलाया जाए.
Corona की तीसरी लहर का पीक कब? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Goa Election: AAP ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, इन बड़े नेताओं का नाम शामिल
बूस्टर डोज की होगी शुरुआतसीईओ जिला पंचायत ने बताया कि फिलहाल कोविड हॉस्पिटल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है. उन्होंने जानकारी दी कि मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम नंबर भी एक्टिव है. सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने हाई रिस्क मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हाई रिस्क मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए और गैर जरुरी बाहर ना जाने दें. उन्होंने बैठक में ये भी कहा कि जिले में अगले सप्ताह से बूस्टर डोज शुरू किया जाएगा. बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता उपस्थित रहे.