Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले अधिकारी दफ्तर में बैठे रहे और यहां के जनजाति बसाहट क्षेत्रों के स्कूल घरों में चलते रहे. जनवरी माह में चले प्रधानमंत्री जनमन अभियान के दौरान अधिकारियों का दल ऐसे दूरस्थ जनजाति बसाहट क्षेत्रों में पहुंचा तो वहां के ग्रामीणों ने शिक्षा की बदहाल व्यवस्था का नजारा उन्हें दिखाया, जहां बीते तीन वर्ष से प्राथमिक स्कूल ग्रामीणों के घरों में चल रहे हैं. यही नहीं स्कूल के लिए आई हुई राशि खर्च हो गई, लेकिन स्कूल आज भी अधूरा पड़ा है.


कोरबा जिले के जनजाति बसाहट क्षेत्रों के विकास के लिए तमाम तरह के फंड खर्च होने के बावजूद यहां शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है. जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर कोरबा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नकिया के आश्रित गांव खम्मोन और पेंड्रीडीह में प्राथमिक स्कूल के लिए बनाया जा रहा नया भवन बीते तीन साल से तैयार नहीं हो सका है, जबकि 13 लाख रुपये की राशि खम्मोन प्राथमिक स्कूल के लिए जारी की जा चुकी है, लेकिन भवन आज भी ये अधूरा पड़ा हुआ है. वहीं यहां प्राथमिक स्कूल बुधराम कोरवा के घर में चल रहा है. 


अधिकारी गंभीरता से नहीं कर रहे काम
यही हाल पेंड्रीडीह प्राथमिक स्कूल का है, जो मोती कोरबा के घर में संचालित हो रहा है. इससे ही समझ में आता है कि जनजाति क्षेत्रों की शिक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी उठाने वाले अधिकारी कितनी गंभीरता से काम कर रहे हैं. पंचायत सचिव अजय कुरें और तत्कालीन सरपंच के द्वारा ये निर्माण कार्य शुरु किया गया था. इस दौरान जनपद पंचायत कोरबा में कई सीईओ बदल गए. गोपाल कृष्ण मिश्रा, रुचि शार्दुल, राधेश्याम मिर्झा, विकास चौधरी यहां सीईओ रहे. इसके बावजूद 80 किमी दूर स्कूल भवन के निर्माण को देखने जरुरत नहीं समझी गई.


विकासखंड शिक्षा अधिकारी हैं संजय अग्रवाल
जनपद में पदस्थ रहे सभी सीईओ ने लंबा कार्यकाल गोपाल कृष्ण मिश्रा का माना जा रहा है. वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पद पर संजय अग्रवाल पदस्थ हैं. कोरबा ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर संजय अग्रवाल ने बताया कि खम्मोन और पेंड्रीडीह के प्राथमिक स्कूल भवन के निर्माण एजेंसी जनपद पंचायत को बनाया गया था. भवन के निर्माण कार्य अधूरा रहने की जानकारी मिली है.


कोरबा ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने आगे बताया कि, इसकी राशि भी निकाल ली गई है. भवन के लिए जनपद पंचायत को पत्र लिखा गया है. पेंड्रीडीह स्कूल का भवन जर्जर है, वहां कक्षाएं नहीं लग रही हैं. स्कूल भवन के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-Raigarh Crime: रायगढ़ में AAP के पूर्व प्रत्याशी ने BJP नेता को मारी गोली, हालत नाजुक, जानें- पूरा मामला