Korba News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले में एसईसीएल (South Eastern Coalfields Limited) के विभागीय आवासों में लंबे समय से बाहरी लोगों का कब्जा बना हुआ है. इसकी वजह से विभागीय कर्मचारियों को आवास नहीं मिल पाता.  प्रबंधन द्वारा कई बार कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बाद भी कब्जा कायम है. अब एसईसीएल कोरबा एरिया ने अवैध कब्जाधारियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है.

एरिया संपदा अधिकारी ने अवैध कब्जा हटाने के लिए कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दिया है. इसके बाद भी तय मियाद में कब्जा खाली नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर परिसर को खाली करवाने के लिए बल का प्रयोग भी किया जा सकता है. एसईसीएल कोरबा एरिया में पम्प हाउस, एसबीएस कालोनी ओर सुभाष ब्लाक में विभागीय मकान बने हुए हैं. इसमें रिटायर कर्मचारी और बाहरी लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है.

अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने का नोटिसएसईसीएल कोरबा एरिया संपदा अधिकारी ने विभिन्न आवासों में लंबे समय से कब्जारत 82 अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने का नोटिस भेजा है. इसकी सूचना भी जारी कर दी गई है. इसके अनुसार अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ संपदा अधिकारी और कोरबा जिला न्यायालय द्वारा विभिन्न आदेश पारित किए गए हैं. अवैध कब्जाधारियों को संपदा अधिकारी और न्यायालय द्वारा डाक के माध्यम से पहले ही नोटिस भेज दिया गया है. इसमें कब्जेधारियों से अवैध कब्जा खाली करने करने की बात कही गई है.

सूची में 11 रिटायर्ड कर्मीइसके बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अभी तक कब्जा नहीं हटाया है. अब एरिया के विभिन्न आवासों पर अनाधिकृत रूप से किए गए कब्जों को निर्धारित अवधि तक खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद भी कब्जा नहीं खाली किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है. अवैध कब्जाधारियों की सूची में एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने पम्प हाउस के विभागीय आवासों में कब्जा कर रखा है.

इसके अलावा स्कूल से संबंधित चार लोगों ने विभागीय आवास पर अवैध कब्जा किया है. इसके अलावा 67 बाहरी लोगों का अतिक्रमण है, जिन्होंने पम्प हाउस, एसबीएस कालोनी और सुभाष ब्लाक में कब्जा किया है. सर्वाधिक कब्जा पम्प हाउस कालोनी में किया गया है.

Chhattisgarh News: रायगढ़ में आज से होगा 'राष्ट्रीय रामायण महोत्सव' का आगाज, CM भूपेश बघेल करेंगे शुभारंभ