छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) में दर्दनाक हादसा हुआ है. नहाने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए. एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. ग्रामीण और गोताखोर पानी में डूबे दूसरे बच्चे को लगातार तलाश रहे हैं. हादसे के बाद अब तक सफलता नहीं मिली है. दोनों बच्चे कुसमुंडा थानाक्षेत्र के विकासनगर की एमडी कॉलोनी निवासी थे. दोपहर करीब 12 बजे साइकिल से अहिरन नदी (Ahiran River) के पास दोनों घूमने गए हुए थे. दोनों ने नहाने का मन बनाया और नदी में उतर गए. बारिश का मौसम होने की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. दोनों पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और हादसा हो गया. 


नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक, नदी में डूबे दोनों बच्चों में से एक का नाम 12 वर्षीय गर्व बनवाल और दूसरा 10 वर्षीय तन्मय कुमार है. दोनों बिकन इंग्लिश स्कूल कुसमुंडा में पांचवी और चौथी के छात्र थे.  आज हरतालिका तीज  (Hartalika Teej) और कल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) होने के कारण स्कूलों में दो दिन की छुट्टी है. इसलिए दोनों ने घूमने का प्लान बनाया और साइकिल से अहिरन नदी के किनारे पहुंच गए. गर्व और तन्मय संग कॉलोनी के दो और बच्चे भी साथ गए थे. नदी के पास पहुंचकर गर्व और तन्मय ने नहाने की सोची और नदी में उतर गए.


Sukma News: सुकमा में नक्सलियों की क्रूरता, अपरहण के बाद उप-सरपंच की हत्या की, शव सड़क पर फेंका


एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश


नदी में उतरने के साथ ही गर्व तेज बहाव में फंस गया और डूबने लगा. गर्व को बचाने के लिए पास में ही तैर रहे तन्मय ने अपना हाथ दिया, लेकिन तन्मय भी खुद को संभाल नहीं सका और दोनों डूब गए. दूसरे बच्चों ने दोनों को डूबते देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों के परिजनों को जानकारी दी. देखते ही देखते नदी किनारे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. हादसे की सूचना पर कुसमुंडा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि एक बच्चे का शव मिल गया है. दूसरे बच्चे की तलाश नदी में की जा रही है. ग्रामीणों और गोताखोरों को नदी में उतारा गया है. नदी किनारे दोनों बच्चों की साइकिल पड़ी मिली है. 


Surguja Murder Case: सरगुजा: डेढ़ महीने से लापता शख्स का कंकाल गुफा में मिला, चार लोगों ने हत्या कर छिपाया था शव