Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने कहा- जब तक जीवित हूं बस्तर में शराबबंदी नहीं...
Chhattisgarh News: दरअसल कवासी लखमा ने ये बयान अपने बस्तर प्रवास के दौरान शनिवार को जगदलपुर में दिया है. अपने इस बयान के बाद फिर से कवासी लखमा चर्चा में आ गए हैं.

Kawasi Lakhma Statement On Liquor Ban: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री और बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों बने हुए हैं. कवासी लखमा ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. शराबबंदी के सवाल पर मंत्री ने कह दिया ''जब तक वे जीवित हैं बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी. थोड़ी थोड़ी शराब पीने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता अगर ज्यादा शराब पी ली तो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है.'' दरअसल कवासी लखमा ने ये बयान अपने बस्तर प्रवास के दौरान शनिवार को जगदलपुर में दिया है. अपने इस बयान के बाद फिर से कवासी लखमा चर्चा में आ गए हैं.
मंत्री कवासी लखमा ने कहा- जब तक जिंदा हूं बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी
दरअसल मंत्री कवासी लखमा बस्तर में 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी के प्रवास को देखते हुए पहले से ही बस्तर पहुंचकर तैयारियों में जुटे हुए हैं और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं, शनिवार को भी कवासी लखमा एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लालबाग़ मैदान में होने वाले सभा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे हुए थे इस दौरान मीडिया के शराबबंदी के सवाल पर और प्रदेश में शराबबंदी को लेकर छिड़े विवाद को लेकर लखमा ने कहा कि शराब आदिवासियों की जरूरत है.
उन्होंने कहा ''मैंने खुद गांव में खेती बाड़ी की है हल चलाया है, तेंदुपत्ता तोड़ा है, गड्ढा खोदा है ,ऐसे में शाम होते ही हाथ पैर में दर्द होता हैं, बस्तर के जितने भी दिहाड़ी मजदूर हैं और बड़े-बड़े फैक्ट्रियों में जो भी कर्मचारी काम करते हैं वे भी तकलीफ होने से शराब का सेवन करते हैं.''
मंत्री लखमा ने कहा- बस्तर में 90% लोग शराब का सेवन करते हैं
मंत्री लखमा ने कहा कि थोड़ी थोड़ी शराब पीने से शरीर को कोई नुकसान नहीं है, लेकिन अगर ज्यादा शराब पी लिया तो स्वास्थ्य के लिए यह हानिकारक होता है. बीजेपीवालों के पास मुद्दा नहीं है इसलिए शराबबंदी के पीछे हाथ धोकर पीछे पड़े हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि बस्तर में आदिवासियों की संस्कृति परंपरा और देवी देवताओं के पूजा पाठ में शराब काफी जरूरी होता है. ऐसे में कवासी लखमा ने साफ तौर पर कहा कि मैं जब तक जीवित हूं बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा ''विदेश में 100% लोग शराब पीते हैं और बस्तर में 90% लोग शराब का सेवन करते हैं.''
मंत्री लखमा ने कहा '' शराब पीने से व्यक्ति नहीं मरता है, बल्कि मजबूत होता है और अगर ज्यादा शराब पी ली तभी व्यक्ति बीमार होकर मरता है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही साफ तौर पर कहा था कि बस्तर में शराबबंदी नहीं होगी लेकिन अगर हर पंचायत शराबबंदी का फैसला लेती है तो ही बस्तर में शराबबंदी होगी, क्योंकि बस्तर में पांचवी अनुसूची लागू है और पंचायत को निर्णय लेने का पूरा अधिकार है.
इसे भी पढ़ें:
Bemetara Violence: छत्तीसगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसा, एक लड़के की मौत, 11 गिरफ्तार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















