Chhattisgarh: जांजगीर में स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 20 अवैध क्लीनिक कराए गए बंद, 4 संचालकों पर FIR
Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा जिले में झोलाछाप डॉक्टर, अवैध क्लीनिक और पैथोलैब संचालक के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. लगातार छापेमारी से संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा जिले में झोलाछाप डॉक्टर, अवैध क्लीनिक और पैथोलैब के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है. पिछले कुछ दिनों में लगभग 20 अवैध क्लीनिक बंद कराए गए हैं. कई संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई करने के लिए विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में राजस्व, चिकित्सा और पुलिस विभाग को शामिल करते हुए दल का गठन किया गया है.
झोलाछाप डॉक्टर, अवैध क्लीनिक और पैथोलैब के खिलाफ शिकंजा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गठित दल ने विकासखण्ड पामगढ़ में 16 अवैध क्लीनिक और पैथोलेब को बंद कराया है. विकासखण्ड नवागढ़ में 3 अवैध क्लीनिक और पैथोलेब पर ताला लगाते हुए एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. विकासखण्ड बलौदा में एक अवैध क्लीनिक पर शिकंजा कसा गया है और एक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विकासखण्ड अकलतरा में भी एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी
विकासखण्ड बम्हनीडीह में भी चार अवैध क्लीनिक और पैथोलेब बंद कराते हुए एक पर मामला दर्ज किया गया है. अकलतरा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी पार्वती श्रीवास की अवैध क्लीनिक पर बीएमओ सीएचसी डॉ महेन्द्र कुमार सोनी ने मेडिकल टीम के साथ छापेमारी की. पार्वती श्रीवास बिना वैध डिग्री के क्लीनिक संचालित करते हुए पाए गए. खुलासा के बाद पंचनामा की कार्रवाई कर दो कमरों को सील कर दिया गया. इस संबंध में 2 मार्च को डॉ महेन्द्र कुमार सोनी ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पार्वती श्रीवास के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















