एक्सप्लोरर
Jagdalpur News: जगदलपुर में 'ऑनलाइन बाबा' ने महिला से ठगे 87 हजार रुपये, राजस्थान से हुई गिरफ्तारी
Jagdalpur Crime News: छत्तीसगढ़ में खुद को ज्योतिष बताकर ऑनलाइन के माध्यम से ठगी करने के आरोप में बस्तर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

(ऑनलाइन ठगी के दोनों आरोपी गिरफ्तार)
Chhattisgarh Crime News: अगर आपके पास भी घर की समस्या को पूजा-पाठ के जरिए दूर करने का झांसा देने वाले फर्जी ज्योतिषों का फोन आए तो सावधान हो जाइए. यह गिरोह लोगों से पैसों की ऑनलाइन ठगी करता है. ऐसे ही 2 लोगों को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की बस्तर पुलिस (Bastar Police) ने गिरफ्तार किया है, जो खुद को ज्योतिष बताते हुए पूजा-पाठ के जरिए घर की सारी समस्या को दूर करने का झांसा देकर एक महिला से लगभग 87 हजार रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों को राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के नाम संदीप भार्गव और राजेश भार्गव है, जो मोबाइल पर कॉल करके खुद को ज्योतिष बताते हुए पैसे ऐंठने का काम करते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के लाल बाग में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोबाइल के माध्यम से खुद को ज्योतिष बताकर घर की सारी समस्याओं को पूजा-पाठ से दूर कर देने के नाम पर उनसे लगभग 87 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई. पैसे देने के बाद महिला ने अपने आप को ठगा महसूस किया और इसके बाद सिटी कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. कोतवाली पुलिस ने तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इन फर्जी ज्योतिषों की तलाश में जुट गई.
पुलिस ने सावधान रहने की अपील की
इसके अलावा साइबर सेल की तरफ से भी आरोपियों की पतासाजी करने के लिए पुलिस के एक टीम को राजस्थान भेजा गया. पुलिस की इस टीम ने राजस्थान के झुंझुनू जिले से शक के आधार पर दो युवकों को पकड़ा और पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
इसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ जगदलपुर ले आई और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड में लेने के बाद जेल भेज दिया है. बस्तर पुलिस के अधिकारियों ने इस तरह से खुद को ज्योतिष बताकर पूजा-पाठ के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















