Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जगदलपुर (Jagdalpur) शहर में चूहे के आंतक ने कोतवाली  पुलिस की रात की नींद हराम कर दी. पुलिस को मुजरिम पकड़ने के लिए रात भर छानबीन करनी पड़ी, लेकिन घंटो मशक्कत करने के बाद मुजरिम एक चूहा निकला. दरअसल, शहर के धरमपुरा में स्थित एक निजी बैंक में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात एक बजे अचानक सायरन बजने लगा. सायरन की आवाज इतनी तेज थी कि बैंक के आसपास रहने वाले सभी लोग जाग उठे.

माना यह जा रहा था कि चोरों ने बैंक में धावा बोल दिया, जिसके बाद बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही बैंक के मैनेजर ने कोतवाली पुलिस को सायरन बजने की सूचना दी. इसके बाद खुद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ बैंक पहुंचे और पूरी सुरक्षा के बीच बैंक का ताला खोला गया. माना जा रहा था कि चोरों ने बैंक में धावा बोल दिया है और स्ट्रांग रूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. 

इंफ्रारेड किरणों से होकर गुजरा चूहाइस वजह से तेज सायरन बजने लगा, लेकिन  छानबीन में पता चला कि एक चूहा इंफ्रारेड किरणों से होकर गुजर गया, जिसकी वजह से सायरन बजने लगा. इसके बाद मैनुअल तरीके से सायरन बंद किया गया, जिसके बाद बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली. कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि बैंक अधिकारी जॉनी कुजूर ने अचानक बैंक में  सायरन बजने की सूचना दी थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस की पूरी टीम सूचना मिलते ही बैंक पहुंच गई.

थाना प्रभारी ने क्या कहाथाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद तुरंत बैंक का ताला खुलवाया गया और पूरी सुरक्षा के बीच बैंक के अंदर तलाशी ली गई. एक-एक कोना छान मारा गया, लेकिन बैंक के सभी खिड़की दरवाजे बंद मिले. स्ट्रांग रूम को भी बारीकी से जांच किया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं बैंक के मैनेजर जॉनी कुजूर ने बताया कि स्ट्रांग के पास इंफ्रारेड की किरणें लगाई गई है, जिससे कोई भी स्ट्रांग रूम में प्रवेश करता है, तो अपनी आप सायरन बजने लगता है.

उन्होंने कहा कि जांच के बाद पता चला कि इंफ्रारेड किरण से एक चूहा गुजरने की वजह से सायरन तेजी से बजने लगा. हमने मैनुअल तरीके से सायरन को बंद किया गया. कुल मिलाकर देर रात भर घंटों मशक्कत के बाद इस पूरे घटनाक्रम का चूहा ही मुजरिम निकला.

Ambikapur News: दूसरे की डिग्री से अंबिकापुर के एक बड़े अस्पताल में डॉक्टर बन बैठी थी युवती, ऐसे लगी पुलिस के हाथ