Jagdalpur Clean Water Issue: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में भी भीषण गर्मी के दिनों में पेयजल के लिए वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां शहर के कई वार्डों में ड्राई जोन की वजह से निगम पर्याप्त पानी वार्ड वासियों को नहीं पहुंचा पा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ कई वार्डो में पंप खराब हो जाने की वजह से वार्ड वासियों को कई महीनों से साफ पानी नहीं मिल पा रहा है.
शहर में पानी को लेकर पूरी तरह से हाहाकार मचा हुआ है. अब आलम यह है कि शहर के पंडित दीनदयाल और दंतेश्वरी वार्ड के वासियों ने इस भीषण गर्मी में 5 दिन के अंदर पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से आंदोलन की चेतावनी दी है और इस आंदोलन को बीजेपी ने भी समर्थन दिया है.
3 महीनों से है पंप खराब इधर दंतेश्वरी वार्ड और पंडित दीनदयाल वार्ड के रहवासियों का कहना है कि बीते 3 महीनों से दोनों वार्ड का पम्प खराब हो चुका है. जबकि एक पंप से गंदा पानी निकल रहा है और यहां के निवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं. एक महीने पहले निगम की बोर पूरी तरह से खराब हो गई. इससे पानी निकलना बंद हो गया, इसकी जानकारी देने के बाद निगम के आयुक्त और महापौर ने बोर ठीक कराने का प्रयास तो किया, लेकिन पंप बन नहीं पाया.
Mungeli News: मुंगेली में गुम हो गए थे 103 मोबाइल फोन, पुलिस के इस काम ने जीत लिया लोगों का दिल
इसके बाद दोनों ही जिम्मेदार अधिकारियों ने इन दोनों वार्डो को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया, वार्डवासियों का कहना है कि पिछले एक महीने से निगम के टैंकर और पार्षदों के द्वारा निजी टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है. लेकिन यह पानी पर्याप्त नही है क्योंकि दोनों वार्ड की जनसंख्या ज्यादा है.
वार्डवासी करेंगे आंदोलन इन दोनों ही वार्ड के पार्षदों का कहना है कि वे बीजेपी से पार्षद हैं इसलिए लगातार निगम सरकार के द्वारा पेयजल आपूर्ति में उनसे भेदभाव किया जा रहा है. वहीं दो महीने बीत जाने के बाद भी महापौर और आयुक्त इस वार्ड में ध्यान नहीं दे रहे हैं. वार्डों में वैकल्पिक व्यवस्था करने की भी कोई पहल नहीं की जा रही है.
पार्षदों ने कहा कि वार्ड वासियों को हो रहे पेयजल की परेशानी के लिए निगम कमिश्नर को दोबारा ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन देते हुए कहा गया है कि अगर 5 दिन में पानी की स्थाई व्यवस्था उनके वार्डो में नहीं की जाती है तो दोनों ही पार्षद अपने वार्ड वासियों के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इधर निगम आयुक्त का कहना है बोर सुधरावाने की कोशिश की जा रही है.