छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और आईटीबीपी (ITBP) की टीम ने राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. दरअसल, आईटीबीपी और पुलिस की टीम बुढ़ांचापार के जंगल में तलाई अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. हथियारों में आईईडी और नक्सल साहित्य भी बरामद हुआ है.

तलाशी अभियान छत्तीसगढ़ पुलिस और आईटीबीपी की 38 वीं बटालियन ने चलाया था. साफ है कि नक्सल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि, नक्सलियों के षड्यंत्र को पुलिस और आईटीबीपी ने नाकाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

UP Ajagara Election 2022: इस बार साइकिल पर सवार होकर सुभासपा क्या अजगरा (SC) सीट बचा पायेगी? जानें भविष्यवाणी

Jabalpur News: पुजारी की दर्दनाक पिटाई का वीडियो वायरल, दान के पैसे पर हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस