75th Independence Day: 15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इसे अमृत महोत्सव (Amrit Mahitsav) में तौर पर मनाया जाना है. इस बीच नेता से लेकर अभिनेता तक सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदल रहे हैं और देश के तिरंगे की तस्वीर लगा रहे हैं. बीजेपी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) नेता भी इसमें शामिल है और अपने-अपने तरीके डीपी में तिरंगे की तस्वीर लगा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी बदल दी. उन्होंने अपनी डीपी की जगह पर तिरंगे की तस्वीर लगाई.


इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपने डीपी को तिरंगे से रंग दिया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और उनके नेता भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सी ले रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के ट्विटर पेज पर डीपी में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तिरंगे साथ की तस्वीर लगाई गई है और ट्वीट किया गया, "तिरंगा हमारे दिल में है, लहू बनकर हमारी रगों में है. 31 दिसंबर, 1929 को पंडित नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा फहराते हुए कहा था, ‘अब तिरंगा फहरा दिया है, ये झुकना नहीं चाहिए' आइए हम सब देश की अखंड एकता का संदेश देने वाले इस तिरंगे को अपनी पहचान बनाएं. जय हिंद #MyTirangaMyPride"



छत्तीसगढ़ में 11 से 17 अगस्त के बीच मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह


वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी डीपी में अपनी तस्वीर के साथ-साथ तिरंगे की तस्वीर लगाई है. यही नहीं सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों से 11 से 17 अगस्त के बीच मनाए जाने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान अपने घरों, संस्थानों, दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का अपील की है. सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता सप्ताह के विशेष डीपी फ्रेम का इस्तेमाल अपनी डीपी में करने की अपील की है.



ये भी पढ़ें- Independence Day: छत्तीसगढ़ में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह, हमर तिरंगा अभियान को लेकर सीएम भूपेश ने की ये खास अपील


सीएम बघेल ने किया ये ट्वीट


उन्होंने ट्वीट किया, "आइए मनाएं स्वतंत्रता के 75 वर्षों का उत्सव, अपने प्रोफाईल फोटो पर #HamarTiranga फोटो फ्रेम का इस्तेमाल कर, स्वतंत्रता के इस भव्य उत्सव के उल्लास को सोशल मीडिया पर साझा करें. प्रोफाईल फोटो बनाने के लिए क्लिक करें. http://twb.nz/hamar-tiranga ." दूसरी तरफ तिरंगे को लेकर राजनीति भी शुरू है. 


तिरंगे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी को तिरंगे का महत्व समझने में स्वतंत्रता मिलने के बाद 75 साल लग गए. मरकाम ने कहा कि बीजेपी को झंडा फहराने का कार्य आरएसएस कार्यालयों से शुरू करके अपनी भूल पर प्रायश्चित करना चाहिए. वहीं बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अब अगर तिरंगा में भी विपक्ष को बीजेपी दिखने लगी है तो क्या कहा जाए. उन्होंने कहा कि यह कहां लिखा है  नेहरू जी ने तिरंगा उठा लिया तो अब राहुल गांधी नहीं उठा सकते. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आज राहुल गांधी के लिए हीरो बनने का मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया है.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: रोजगार देने में छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि, जुलाई में बेरोजगारी दर रही मात्र 0.8 फीसदी